menu-icon
India Daily

IIT Bombay Student Suicide: आईआईटी बॉम्बे में 10वीं मंजिल से कूदा छात्र, हुई मौत, सामने आई ये वजह

यह घटना शनिवार रात करीब 1:30 बजे की है, जब रोहित ने हॉस्टल की 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. साथी छात्रों और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
IIT Bombay Student Suicide
Courtesy: Pinterest

IIT Bombay Student Suicide: देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक IIT बॉम्बे से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक 21 साल के छात्र ने हॉस्टल की 10वीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. ये घटना शनिवार रात की है, जब बाकी छात्र नींद में थे और रोहित सिन्हा नाम का ये छात्र अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा और आखिरी फैसला ले चुका था.

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्र ने पढ़ाई के तनाव के चलते ये कदम उठाया. हालांकि, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

पढ़ाई का प्रेशर बना मौत की वजह?

रोहित सिन्हा दिल्ली का रहने वाला था और IIT बॉम्बे में मेटलर्जिकल (धातुकर्म) इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष का छात्र था. बताया जा रहा है कि बीते कुछ समय से वह मानसिक तनाव से गुजर रहा था. IIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई का दबाव और लगातार प्रतियोगिता छात्रों पर भारी पड़ती है.

हॉस्टल की 10वीं मंजिल से लगाई छलांग

यह घटना शनिवार रात करीब 1:30 बजे की है, जब रोहित ने हॉस्टल की 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. साथी छात्रों और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पवई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आकस्मिक मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस घटना ने एक बार फिर से IIT जैसे बड़े संस्थानों में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और काउंसलिंग सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हर साल कई छात्र डिप्रेशन और तनाव का शिकार होते हैं, लेकिन इन मुद्दों पर खुलकर बात नहीं होती. अब ज़रूरत है कि ऐसे संस्थान न सिर्फ शिक्षा बल्कि मानसिक मजबूती की दिशा में भी गंभीरता दिखाएं.  इधर कुछ समय से आत्महत्या के मामलों में इजाफा हुआ है. लोगों से अपील की जा रही है वो अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें.