menu-icon
India Daily

कुपवाड़ा में LoC के पास जंगल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, बड़ा आतंकी साजिश हुआ नाकाम!

सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा के नीरियां जंगल में LoC के पास एक ठिकाने से दो M4 राइफल, दो पिस्तौल, ग्रेनेड और गोलियां बरामद कर बड़ी आतंकी साजिश नाकाम की. गोपनीय सूचना पर हुई इस कार्रवाई की जांच जारी है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Indian Army Operation in J&K India Daily
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. शुक्रवार को सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक गुप्त ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए. यह कार्रवाई उस समय की गई जब सुरक्षा एजेंसियों को इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की गोपनीय सूचना मिली थी.

जानकारी के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र के नीरियां जंगल इलाके में सुरक्षा बलों ने एक सर्च ऑपरेशन चलाया. यह ऑपरेशन सुबह के समय शुरू हुआ और कई घंटों तक जारी रहा. इसी दौरान घने जंगल के बीच जमीन में छिपा हुआ एक ठिकाना मिला, जिसे देखकर स्पष्ट हो गया कि इसे काफी समय से हथियार छिपाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस ठिकाने से दो M-सीरीज (M4) असॉल्ट राइफलें, उनकी चार मैगजीन, दो चीनी पिस्तौलें उनकी तीन मैगजीनके साथ, दो हैंड ग्रेनेड और काफी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. हथियारों की यह मात्रा इस बात की ओर इशारा करती है कि आतंकियों का इरादा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का था.

घुसपैठ कर रहे आतंकियों के लिए हथियार भेजने की आशंका

अधिकारी के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि ये हथियार संभवतः LoC के रास्ते भारत में घुसपैठ कर रहे आतंकियों के लिए भेजे गए थे. सुरक्षा बलों का मानना है कि घाटी में अशांति फैलाने की कोशिशों के तहत यह खेप किसी बड़े ऑपरेशन का हिस्सा हो सकती थी.

घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस ठिकाने का इस्तेमाल किन आतंकी समूहों द्वारा किया जा रहा था और इसे स्थानीय स्तर पर किसकी मदद मिल रही थी.

LoC पर और कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था 

पुलिस और सेना ने बताया कि क्षेत्र में भविष्य में किसी भी घुसपैठ या हथियारों की आवाजाही को रोकने के लिए LoC पर निगरानी और मजबूत की गई है. अधिकारियों ने कहा कि यह कामयाबी इस बात का सबूत है कि सुरक्षा एजेंसियां लगातार आतंकियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी तरह से घाटी की शांति भंग नहीं होने दी जाएगी.