menu-icon
India Daily

ग्रैच्युटी, फ्री हेल्थ चेकअप, सोशल सिक्योरिटी...देश में आज से लागू हुए चार नए श्रम कानून, जानें आपको कैसे होगा फायदा?

शुक्रवार, 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप वाली केंद्र सरकार ने एक बड़े फैसले का ऐलान किया, जिसका असर पूरे भारत में 40 करोड़ से ज्यादा वर्कर्स पर पड़ेगा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
New Labor Code India Daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: शुक्रवार, 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप वाली केंद्र सरकार ने एक बड़े फैसले का ऐलान किया, जिसका असर पूरे भारत में 40 करोड़ से ज्यादा वर्कर्स पर पड़ेगा. सरकार ने ऑफिशियली चार नए लेबर कोड लागू किए हैं, जो 29 पुराने लेबर कानूनों की जगह लेंगे. इन नए नियमों का मकसद भारत के लेबर सिस्टम को मॉडर्न बनाना, बिजनेस कम्प्लायंस को आसान बनाना और वर्कर्स के अधिकारों को बेहतर बनाना है. 

ये चार कानून हैं

  1. वेज कोड 2019
  2. इंडस्ट्रियल रिलेशन्स कोड 2020
  3. सोशल सिक्योरिटी कोड 2020
  4. ऑक्यूपेशनल सेफ्टी, हेल्थ और वर्किंग कंडीशंस कोड 2020

PM मोदी ने शेयर किया पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने इन्हें आजादी के बाद का सबसे बड़ा लेबर रिफॉर्म कहा. एक ट्वीट में, उन्होंने लिखा कि नए लेबर कोड वर्कर्स को मजबूत बनाएंगे, गैर-जरूरी पेपरवर्क कम करेंगे और बिजनेस करने में आसानी को बढ़ावा देंगे. उन्होंने देश की ग्रोथ में वर्कर्स की अहमियत को हाईलाइट करने के लिए 'श्रमेव जयते' नारे का इस्तेमाल किया.

तेज लेबर रिफॉर्म और मॉडर्न रेगुलेशन

केंद्रीय लेबर मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कन्फर्म किया कि चारों कोड अब ऑफिशियली पूरे देश में लागू हो गए हैं. मिनिस्ट्री के मुताबिक, ये कानून पुराने नियमों को अपडेट करके भविष्य के लिए तैयार वर्कफोर्स बनाएंगे. भारत के कई लेबर कानून 1930 और 1950 के बीच बनाए गए थे, जब काम का माहौल बिल्कुल अलग था. हाल ही में अपने लेबर नियमों को अपडेट करने वाले दूसरे बड़े देशों के उलट, भारत अभी भी मुश्किल, पुराने और बिखरे हुए कानूनों के तहत काम कर रहा था.

वर्कर्स के लिए मजबूत सोशल सिक्योरिटी

सरकार ने कहा कि ये सुधार सिर्फ नियमों में बदलाव नहीं हैं . ये वर्कर्स के लिए एक सोशल क्रांति हैं. नए कानूनों के तहत, वर्कर्स को गारंटी दी जाती है समय पर मिनिमम वेज,  ग्रेच्युटी और अपॉइंटमेंट लेट, फ्री हेल्थ चेक-अप और PF, ESIC, इंश्योरेंस जैसे सोशल सिक्योरिटी बेनिफिट्स. हर वर्कर, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट और गिग वर्कर्स भी शामिल हैं  उन्हें सोशल सिक्योरिटी के तहत सुरक्षा का वादा किया गया है.

अब सैलरी में देरी या शोषण नहीं

नए नियमों में साफ तौर पर कहा गया है कि एम्प्लॉयर सैलरी में देरी नहीं कर सकते या वर्कर्स का शोषण नहीं कर सकते. अपॉइंटमेंट लेटर अब जरूरी हैं, जिसका मतलब है कि हर एम्प्लॉई के पास पहले दिन से ही नौकरी के अधिकारों का लिखा हुआ सबूत होगा. महिला वर्कर्स को बराबर सैलरी मिलेगी और कोड वर्कप्लेस पर जेंडर डिस्क्रिमिनेशन को रोकने पर खास ध्यान देंगे.