menu-icon
India Daily

'मैं थक गया हूं...', SIR के दबाव में गुजरात में BLO ने की आत्महत्या, 8 पहुंचा मौत का आंकड़ा

गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले के कोडिनार तालुका स्थित छारा गांव के प्राथमिक शिक्षक अरविंद वढेर (40) ने वोटर लिस्ट संशोधन (SSR) के लिए BLO का अतिरिक्त कार्यभार सहन न कर पाने से आत्महत्या कर ली..

princy
Edited By: Princy Sharma
'मैं थक गया हूं...', SIR के दबाव में गुजरात में BLO ने की आत्महत्या, 8 पहुंचा मौत का आंकड़ा
Courtesy: Pinterest

कोडिनार: गुजरात में कोडिनार के छारा गांव की एक दिल दहला देने वाली घटना ने स्कूल टीचरों पर पड़ने वाले दबाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिन्हें वोटर लिस्ट में बदलाव के दौरान BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) के तौर पर जबरदस्ती काम करने के लिए मजबूर किया जाता है. SIR (स्पेशल समरी रिविजन) टास्क के तहत BLO के तौर पर काम कर रहे 40 साल के स्कूल टीचर अरविंद वढेर ने काम का बोझ न सह पाने के कारण अपनी जान दे दी.

सुसाइड से पहले, अरविंद ने अपनी पत्नी के लिए एक बहुत इमोशनल नोट छोड़ा. नोट में उन्होंने लिखा, 'मैं अब यह SIR का काम नहीं कर सकता. मैं कई दिनों से थका हुआ और परेशान महसूस कर रहा हूं. अपना और हमारे बेटे का ख्याल रखना. मैं तुम दोनों से प्यार करता हूं, लेकिन अब मैं लाचार हूं.'

परिवार से मांगी माफी 

उन्होंने अपने परिवार से माफी भी मांगी और स्कूल से उनके बैग में रखे सभी SIR डॉक्यूमेंट जमा करने को कहा. उनके मैसेज से पता चलता है कि उन पर कितना दबाव था, एक टीचर के तौर पर नहीं, बल्कि चुनाव ड्यूटी के लिए एक मजबूर सरकारी कर्मचारी के तौर पर.

एजुकेशन यूनियन्स गुस्से में

इस घटना से टीचर्स और एजुकेशनल यूनियन्स में गुस्सा है. ऑल इंडिया नेशनल एजुकेशनल फेडरेशन गुजरात यूनिट ने ऑनलाइन SIR काम का बॉयकॉट करने का ऐलान किया है और मांग की है कि टीचर्स पर नॉन-टीचिंग कामों का बोझ न डाला जाए. यूनियन्स का कहना है कि टीचर्स के साथ एजुकेटर के बजाय मल्टी-टास्क सरकारी क्लर्क जैसा बर्ताव किया जा रहा है. कई लोगों का कहना है कि उन्हें डर है कि स्टूडेंट्स को ठीक से पढ़ाने से पहले ही ज्यादा काम की वजह से उनकी जान चली जाएगी.

अरविंद की दुखद मौत कोई अकेला मामला नहीं है. कई राज्यों से मिली रिपोर्ट्स में एक परेशान करने वाला ट्रेंड दिख रहा है

  1. गुजरात (खेड़ा): काम के प्रेशर की वजह से एक BLO की मौत हो गई.
  2. पश्चिम बंगाल (जलपाईगुड़ी): एक BLO ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया.
  3. राजस्थान (सवाई माधोपुर और जयपुर): एक की हार्ट अटैक से मौत हो गई, दूसरे ने वोटर लिस्ट के प्रेशर की वजह से सुसाइड कर लिया.
  4. तमिलनाडु (कुंभकोणम): एक बुज़ुर्ग आंगनवाड़ी BLO ने स्ट्रेस की वजह से 44 गोलियां खाकर अपनी जान देने की कोशिश की.
  5. केरल (कन्नूर): एक BLO की मौत SIR से जुड़े स्ट्रेस की वजह से हुई.
  6. पश्चिम बंगाल (पूर्वी बर्दवान): एक BLO की ब्रेन स्ट्रोक से मौत हो गई; परिवार ने काम के स्ट्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

Topics