Rishikesh: उत्तराखंड के पवित्र तीर्थस्थल ऋषिकेश में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया जब गंगा नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि के कारण हरियाणा के करीब 100 श्रद्धालु जानकी झूला के पास एक टापू पर फंस गए. स्थानीय प्रशासन और जल पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब श्रद्धालु गंगा किनारे पूजा-पाठ और स्नान कर रहे थे, तभी पानी का स्तर अचानक बढ़ गया. इसकी वजह से वे मुख्य भूमि से कट गए और टापू पर फंस गए. स्थिति बिगड़ने पर लोगों में दहशत फैल गई और वे मदद के लिए जोर-जोर से पुकारने लगे.
जल पुलिस ने किया सफल बचाव अभियान
श्रद्धालुओं की आवाज सुनते ही जानकी घाट के पास तैनात जल पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए. उन्होंने बिना समय गवाएं एक समन्वित बचाव अभियान चलाया और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. बचाव अभियान पूरी सतर्कता और कुशलता के साथ संपन्न किया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.
मुनिकीरेती में जानकी सेतु घाट पर गंगा स्नान के लिए आये लगभग 100 श्रद्धालु जलस्तर कम होने की वजह से गंगा के बीच बने टापू पर स्नान करने चले गए। अचानक जलस्तर बढ़ने से श्रद्धालु टापू पर फंस गए। #UttarakhandPolice के जल पुलिस के जवानों ने श्रद्धालुओं को सकुशल रेस्क्यू किया।#rescue pic.twitter.com/aBIjeCQ6TV
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 28, 2025
अधिकारियों ने दी सावधानी बरतने की सलाह
इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से नदी के किनारे विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है. अधिकारियों ने आगाह किया कि जल स्तर में अचानक बढ़ोतरी होने की संभावना बनी रहती है, इसलिए अलग-थलग और जोखिम भरे क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए.
समय पर कार्रवाई ने रोकी बड़ी त्रासदी
प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया और जल पुलिस की तत्परता के कारण एक बड़ी आपदा टल गई. अधिकारी लगातार गंगा के जलस्तर पर नजर रख रहे हैं और आपातकालीन सेवाओं को सतर्क कर दिया गया है.