जरा सी लापरवाही और मासूम बच्चे की मौत. महाराष्ट्र के पुणे में ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां मां-बाप की जरा सी चूक के कारण उनके 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. हादसा सोमवार को पुणे के लोनी कालभोर स्थित एक पॉश रिहायशी सोसायटी में हुआ. सोसाइटी के परिसर में साइकिल चला रहा एक 5 साल का बच्चा कार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, कार चालक जो मुंधवा रोड का निवासी है अपने एक दोस्त को इमारत के सामने छोड़ने के लिए सोसाइटी में दाखिल हुआ था. सोसाइटी से निकलते वक्त वहीं परिसर में खेल रहा एक 5 साल का बच्चा अचानक से कार के नीचे आ गया.
घायल अवस्था में बच्चे को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक लड़के के 40 वर्षीय पिता ने लापरवाही और तेजी से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. हादसे का सीसीटीवी फुजेज भी सामने आया है जिसको देखने से प्रतीत होता है कि साइकिल चला रहा बच्चा इस बात से अनभिज्ञ था कि सामने से कोई कार आ रही है. हादसे के बाद कार ड्राइवर ने भागने की कोशिश नहीं की बल्कि उसे बच्चे में तत्परता दिखाई और उसे तुरंत अपनी कार में अस्पताल ले गया.
Pune: 5-Year-Old Boy Dies After Being Run Over By Speeding Vehicle In Society Premises In Loni Kalbhor pic.twitter.com/fT6UDFJZHa
— Pune First (@Pune_First) January 22, 2026
पुलिस का कहना है कि वह हादसे का कारण और कार की स्पीड जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हादसे को लेकर सोसाइटी के लोगों में भारी आक्रोश है. लोग मांग कर रहे हैं कि रिहायशी इलाके में तेज गाड़ी चलाने की अनुमति किसने दी और लोग ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.