menu-icon
India Daily

'किसी और से शादी नहीं करने दूंगा...', महिला टीचर ने मैरिज करने से किया इनकार तो बीच सड़क पर कर दी हत्या

कोथट्टई कॉलोनी से एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 26 साल की एक स्कूल शिक्षिका की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई.

Anuj
Edited By: Anuj
'किसी और से शादी नहीं करने दूंगा...', महिला टीचर ने मैरिज करने से किया इनकार तो बीच सड़क पर कर दी हत्या

तंजावुर: कोथट्टई कॉलोनी से एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 26 साल की एक स्कूल शिक्षिका की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह घटना गुरुवार, 27 नवंबर की बताई जा रही है. पीड़िता काव्या, जो अलंकुडी के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में अस्थायी शिक्षिका के रूप में काम करती थीं. वह रोज की तरह सुबह लगभग 9 बजे अपने दोपहिया वाहन से स्कूल जा रही थी. तभी रास्ते में आरोपी ने अचानक हमला कर दिया. 

धारदार हथियार से हमला किया

पुलिस के अनुसार, आरोपी अजित कुमार (29 वर्ष) ने सड़क पर काव्या को रोका और बिना किसी चेतावनी के उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में काव्या के सिर पर गंभीर चोटें आईं और मौके पर उनकी मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

फोन कॉल और चैट की जांच से अहम जानकारी मिली

घटना की जानकारी मिलते ही अम्मापेट्टई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने काव्या के शव को पोस्टमार्टम के लिए तंजावुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सबसे पहले काव्या के फोन रिकॉर्ड की जांच की गई. फोन कॉल और चैट की जांच करने के बाद पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली, जिसके आधार पर उन्होंने थोड़े ही समय में आरोपी अजित कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी से दूर रहना चाहती थी पीड़िता

प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी लंबे समय से काव्या के साथ किसी तरह के रिश्ते में रहने का दावा कर रहा था. उसका कहना था कि यह रिश्ता दस साल से भी ज्यादा समय तक चला था. पुलिस के अनुसार, वह काव्या पर इस रिश्ते को जारी रखने का दबाव डाल रहा था, जबकि काव्या अब उससे दूर रहना चाहती थी. 

26 नवंबर की रात हुई थी बातचीत

रिपोर्ट के मुताबिक, 26 नवंबर की रात काव्या और आरोपी की बातचीत हुई थी. इस दौरान काव्या ने आरोपी से किसी भी तरह का रिश्ता नहीं रखने की बात कही थी. यह बात सुनकर आरोपी बेहद गुस्से में आ गया. पुलिस का कहना है कि उसी ने काव्या को धमकी दी थी कि वह उसे किसी और से शादी नहीं करने देगा. इसी गुस्से और जुनून में उसने यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. लोग इस क्रूर हत्या से सदमे में हैं.