मुंबई के वडाला इलाके से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें 21 साल के हैदर कराचीवाला ने रविवार को एक ऊंची बिल्डिंग से छलांग लगा कर अपनी जान दे दी. हालांकि इसके पीछे का कारण और भी ज्यादा परेशान करने वाला है.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नौजवान युवक हैदर को नशे की लत थी. जिसकी वजह से वह अपने परिवार से भी लड़ता रहता था. उसके इस नशे की लत के कारण घर में तनाव का माहौल था. इतना ही नहीं नशे की लत उसके मानसिक स्वास्थ्य पर भी हावी हो रहा था. इन सब से परेशान होकर 21 साल के लड़के ने 21वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी.
हैदर केवल 21 साल का था. वह मुंबई के वडाला इलाके में रहता था, उसके नशे की वजह से घर में भी अशांति का माहौल रहता था. उसके परिवार का मानना था कि यह उनके धर्म के खिलाफ है, हालांकि रविवार को अपने माता-पिता से तीखी बहस करने के बाद वह घर से निकल गया. हालांकि शाम होते-होते फिर से नशे में डूब गया. विले पुलिस ने परिवार को शाम 4 बजे फोन कर बेटे को ले जाने को कहा. जिसके बाद शाम 6 बजे तक उसके घर वाले उसे घर लेकर लौटे. परिवार की उम्मीद थी कि शायद अब यह समस्या खत्म हो जाएगी. लेकिन किसी को नहीं पता था कि अब इसकी वजह ही खत्म होने वाली है.
युवक के माता-पिता उसे घर लाने के बाद उसे समझाने की कोशिश की. उसे धार्मिक और मानसिक दोनों रूप से समझाया. हालांकि हैदर शायद यह सब समझ नहीं पाया और उसने अपने जिंदगी को खत्म करने का फैसला ले लिया. सुबह लगभग 8:15 बजे परिवार ने देखा कि हैदर अपने कमरे की खिड़की से कूद गया है. पड़ोसी और परिवार वाले दौड़कर नीचे पहुंचें और उसे तुरंत अस्पताल ले गए. हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तमाम कोशिशों के बाद भी हैदर की जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ के रूप में मामला दर्ज किया है.