Rainy Skin Problem: मानसून जहां एक ओर राहत की फुहारें लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह कई स्किन प्रॉब्लम्स की वजह भी बनता है. बारिश के मौसम में नमी बढ़ जाती है, जिससे त्वचा पर फंगल इन्फेक्शन और चर्म रोग जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. खासकर पैरों, कमर और जांघों के आस-पास लाल घाव या खुजलीदार चकत्ते दिखने लगते हैं जो ठीक होने का नाम नहीं लेते.
अगर आप भी इन बरसाती घावों से परेशान हैं और दवाइयों से भी कोई खास राहत नहीं मिली है, तो अब वक्त है घरेलू नुस्खा अपनाने का. यह नुस्खा पूरी तरह प्राकृतिक है, और शरीर से फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म करने में मदद करता है. आइए जानते हैं क्या है यह रामबाण उपाय.
1. नीम और हल्दी का चमत्कारी लेप
2. ऐसे बनाएं लेप
10-12 नीम की पत्तियों को पीस लें और उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं. इसे हल्का गर्म करें और फिर प्रभावित हिस्से पर दिन में दो बार लगाएं.
3. कब मिलेगा आराम?
इस नुस्खे का रोजाना 4-5 दिन इस्तेमाल करने से घाव सूखने लगते हैं और जलन या खुजली भी कम हो जाती है.
4. इन बातों का रखें ध्यान
घाव वाले हिस्से को सूखा और साफ रखें. टाइट कपड़े न पहनें और कॉटन के कपड़े इस्तेमाल करें ताकि हवा का संचार बना रहे.
5. खानपान में सुधार करें
तेल-मसालेदार और मीठे भोजन से परहेज करें. नीम की गिलोय या त्रिफला का सेवन करें, जिससे शरीर अंदर से भी साफ रहेगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई तमाम जानकारी अलग-अलग रिपोर्ट से ली गई हैं. अगर आपको यह परेशानी बहुत अधिक है तो आप सबसे पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें. यहां बताए गए किसी भी उपाय को अपनाने से बेहतर है पहले अस्पताल जाएं.