menu-icon
India Daily

Piles Natural Cure: खूनी बवासीर का तोड़ है ये फल, बिना ऑपरेशन कर पाएंगे काबू, बस ऐसे करें सेवन

सूखे अनजीर में फाइबर भरपूर होता है जो कब्ज को दूर करता है. खूनी बवासीर की जड़ कब्ज ही होती है, जिसे दूर करने में अनजीर बेहद कारगर है. रात को 2-3 सूखे अनजीर को पानी में भिगो दें. सुबह खाली पेट इन्हें चबाकर खाएं और ऊपर से वही पानी पी लें. ये प्रक्रिया हर रोज दोहराएं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Piles Natural Cure
Courtesy: Pinterest

Piles Natural Cure: बवासीर यानी पाइल्स एक बेहद तकलीफदेह बीमारी है, खासकर जब ये खूनी रूप ले ले. दर्द, जलन और खून निकलना रोजमर्रा की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित करता है. कई लोग ऑपरेशन की सोचते हैं, लेकिन सर्जरी से डरते हैं या फिर महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते. अगर आप भी खूनी बवासीर की समस्या से परेशान हैं तो एक खास फल आपकी मदद कर सकता है.

यह फल न केवल शरीर को ठंडक देता है, बल्कि आंतों की सफाई और मल को मुलायम बनाकर बवासीर के लक्षणों को काफी हद तक कम कर देता है. आइए जानते हैं कौन सा है यह फल और इसे कैसे सेवन करना है.

1. अनजीर–बवासीर के लिए प्राकृतिक औषधि

सूखे अनजीर में फाइबर भरपूर होता है जो कब्ज को दूर करता है. खूनी बवासीर की जड़ कब्ज ही होती है, जिसे दूर करने में अनजीर बेहद कारगर है.

2. कैसे करें, अनजीर का सेवन?

रात को 2-3 सूखे अनजीर को पानी में भिगो दें. सुबह खाली पेट इन्हें चबाकर खाएं और ऊपर से वही पानी पी लें. ये प्रक्रिया हर रोज दोहराएं.

3. कब मिलेगा फायदा?

लगातार 15-20 दिन सेवन करने पर मल त्याग आसान हो जाएगा और खून आना धीरे-धीरे बंद हो सकता है. पुराने मरीजों को भी आराम मिलने लगता है.

4. क्यों काम करता है अनजीर?

इसमें नेचुरल लैक्सेटिव गुण होते हैं जो आंतों की सफाई करते हैं और सूजन को कम करते हैं. साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं.

5. क्या है अन्य फायदे?

अनजीर पाचन को बेहतर बनाता है, पेट की गर्मी दूर करता है और लीवर को भी डिटॉक्स करता है. यह एक सम्पूर्ण फल है जो कई समस्याओं में मददगार है.