menu-icon
India Daily

Protein Digestion: प्रोटीन भी नहीं पचा पा रहे हैं आप? हो जाएं सावधान, न करें नजरअंदाज

प्रोटीन हमारे शरीर के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्वों में से एक है. यह न केवल मांसपेशियों की मजबूती के लिए जरूरी है, बल्कि कोशिकाओं की मरम्मत, एंजाइम्स और हार्मोन के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाता है. लेकिन कई लोगों को प्रोटीन पचाने में परेशानी होती है, जिससे शरीर में कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. अगर आपका शरीर प्रोटीन को ठीक से अवशोषित नहीं कर पा रहा है, तो इसे हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है. आइए जानते हैं इसके प्रमुख लक्षण और बचाव के तरीके.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Protein Digestion
Courtesy: Pinterest

हमारे शरीर के सही विकास और मांसपेशियों की मजबूती के लिए प्रोटीन आवश्यक होता है. लेकिन कई बार हमारा पाचन तंत्र इसे सही से पचा नहीं पाता, जिससे कई स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

अगर आपके शरीर को प्रोटीन पचाने में दिक्कत हो रही है, तो इसके कुछ स्पष्ट लक्षण हो सकते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है.

प्रोटीन न पचने के लक्षण

1. लगातार थकान महसूस होना
अगर आपका शरीर प्रोटीन को ठीक से अवशोषित नहीं कर पा रहा है, तो आपको हर समय कमजोरी और थकान महसूस हो सकती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि प्रोटीन शरीर को ऊर्जा देने में मदद करता है.

2. मांसपेशियों में कमजोरी और दर्द  
प्रोटीन मांसपेशियों को बनाने में बड़ा अहम किरदारा निभाता है. इसकी सही मात्रा न मिलने पर मांसपेशियां कमजोर हो सकती हैं, जिससे बार-बार दर्द और ऐंठन की समस्या हो सकती है.

3. पेट की समस्याएं (गैस, ब्लोटिंग, डायरिया)
यदि आपका शरीर प्रोटीन को ठीक से नहीं पचा पा रहा है, तो आपको पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे गैस, पेट फूलना और डायरिया. यह संकेत देता है कि आपकी आंतें प्रोटीन को ठीक से तोड़ नहीं पा रही हैं.

4. बालों का झड़ना और नाखूनों की कमजोरी  
प्रोटीन की कमी से बालों का झड़ना बढ़ सकता है, और नाखून कमजोर होकर जल्दी टूट सकते हैं.

5. स्किन संबंधी समस्याएं  
शरीर में प्रोटीन की सही मात्रा न होने पर त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है. कई बार त्वचा पर चकत्ते या खुजली जैसी समस्याएं भी देखने को मिलती हैं. 

इस समस्या से कैसे बचें? 

हाई-प्रोटीन फूड्स लें: अपनी डाइट में अंडे, दूध, दालें, सोया, पनीर और नट्स जैसी चीजें शामिल करें.
पाचन एंजाइम्स का सेवन करें: अगर पाचन कमजोर है, तो डॉक्टर की सलाह से पाचन एंजाइम्स या प्रोबायोटिक्स लें. 
धीरे-धीरे प्रोटीन बढ़ाएं: ज्यादा मात्रा में प्रोटीन लेने के बजाय इसे धीरे-धीरे अपनी डाइट में बढ़ाएं. 
हाइड्रेटेड रहें: सही तरीके से पाचन के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं.

अगर आपको इन लक्षणों में से कोई भी लंबे समय तक महसूस हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. सही खान-पान और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर इस समस्या से बचा जा सकता है.