menu-icon
India Daily

किस बीमारी में बढ़ने लगती है शरीर की हड्डियां? नहीं होता परमानेंट इलाज, जानें लक्षण और कारण

Acromegaly एक धीमे गति से बढ़ने वाली लेकिन गंभीर बीमारी है. यदि समय रहते इसके लक्षणों को पहचाना जाए, तो इसके प्रभावों को काफी हद तक रोका जा सकता है. किसी भी असामान्य हड्डी वृद्धि को नजरअंदाज न करें और तुरंत विशेषज्ञ से संपर्क करें.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Acromegaly
Courtesy: Pinterest

शरीर में हड्डियों का सामान्य विकास एक तय समय तक होता है, जो उम्र के साथ रुक जाता है. लेकिन अगर किसी व्यक्ति में वयस्क अवस्था में हड्डियां लगातार बढ़ने लगें, हाथ-पैर बड़े हो जाएं, चेहरा बदलने लगे और जोड़ों में दर्द रहने लगे तो यह सामान्य नहीं है. यह संकेत हो सकता है एक दुर्लभ लेकिन गंभीर बीमारी का – Acromegaly (एक्रोमेगली). Acromegaly एक हार्मोनल डिसऑर्डर है जिसमें शरीर में ग्रोथ हार्मोन (Growth Hormone) की अत्यधिक मात्रा बनती है.

यह स्थिति प्रायः पिट्यूटरी ग्लैंड (pituitary gland) में ट्यूमर के कारण होती है. यह ट्यूमर ग्रोथ हार्मोन का अधिक स्राव करता है, जिससे शरीर की हड्डियां, खासकर हाथ, पैर, चेहरा और जबड़ा असामान्य रूप से बढ़ने लगते हैं.

धीरे-धीरे बढ़ती है ये बीमारी 

यह बीमारी धीरे-धीरे विकसित होती है, इसलिए शुरुआत में इसे पहचानना मुश्किल होता है. लेकिन यदि समय रहते इलाज न हो, तो यह कई जटिलताओं का कारण बन सकती है, जिनमें हृदय रोग, डायबिटीज, हाई बीपी, और गठिया शामिल हैं.

क्या होता है Acromegaly?

Acromegaly एक हॉर्मोनल विकार है जिसमें वयस्कों में हड्डियों और ऊतकों का अत्यधिक विकास होता है. इसका सबसे सामान्य कारण पिट्यूटरी ग्रंथि में एक सौम्य ट्यूमर (adenoma) होता है. यह ट्यूमर ग्रोथ हार्मोन का अत्यधिक उत्पादन करता है, जिससे शरीर में असमान्य वृद्धि होती है.

इसके लक्षण (Symptoms)

  • चेहरे की हड्डियों का फैलाव
  • हाथ और पैरों का आकार बढ़ना
  • जबड़े और माथे का आगे की ओर उभरना
  • मोटी त्वचा और गहरी आवाज
  • जोड़ों में दर्द और अकड़न
  • नींद में रुकावट (Sleep Apnea)
  • थकान, सिरदर्द और दृष्टि दोष

कारण (Causes)

  • पिट्यूटरी ट्यूमर (Pituitary adenoma)
  • हार्मोनल असंतुलन
  • विरासत में मिला हॉर्मोनल डिसऑर्डर (दुर्लभ मामलों में)

इलाज संभव लेकिन परमानेंट नहीं (Treatment)

Acromegaly का कोई स्थायी इलाज नहीं होता, लेकिन इसे नियंत्रित किया जा सकता है:

  • सर्जरी: पिट्यूटरी ट्यूमर को हटाने के लिए
  • दवाएं: ग्रोथ हार्मोन को नियंत्रित करने के लिए
  • रेडिएशन थेरेपी: ट्यूमर के आकार को घटाने हेतु

Acromegaly एक धीमे गति से बढ़ने वाली लेकिन गंभीर बीमारी है. यदि समय रहते इसके लक्षणों को पहचाना जाए, तो इसके प्रभावों को काफी हद तक रोका जा सकता है. किसी भी असामान्य हड्डी वृद्धि को नजरअंदाज न करें और तुरंत विशेषज्ञ से संपर्क करें.