menu-icon
India Daily

दुनिया से अलविदा कह चुकी मां की याद में छलका बेटियों का दर्द, सुजैन और फराह ने शेयर किए वीडियो

ऋतिक रोशन की एक्स पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान ने अपनी दिवंगत मां जरीन खान को सोशल मीडिया पर भावुक श्रद्धांजलि दी. शुक्रवार को 81 वर्ष की उम्र में जरीन का निधन हुआ.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Zarine Khan Death-India Daily
Courtesy: instagram

मुंबई: बॉलीवुड में शुक्रवार का दिन खान परिवार के लिए बेहद दुखद साबित हुआ. एक्टर संजय खान की पत्नी और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान की मां जरीन खान का 81 वर्ष की उम्र में मुंबई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. जरीन खान लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई. परिवार में उनके पति संजय खान और चार बच्चे, सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और ज़ायेद खान हैं.

अपनी मां के निधन के बाद सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक थ्रोबैक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में जरीन खान अपने परिवार और बच्चों के साथ नजर आ रही हैं.

सुजैन खान ने शेयर की इमोशनल वीडियो

सोशल मीडिया पर इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए सुजैन ने लिखा, 'मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी भगवान, मेरी जिंदगी. हमारी खूबसूरत मम्मी... आप हमेशा हमारी मार्गदर्शक रहेंगी. आपने हमें अनुग्रह और प्रेम की प्रतिमूर्ति के साथ जीना सिखाया. हम सब आपके आधे भी उतने ही अद्भुत और उज्ज्वल बन सकें जितनी आप थीं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr)

उन्होंने आगे लिखा, 'हम आपको प्यार से भी ज्यादा, जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं. आपने हम सभी के दिल अपने साथ ले लिए हैं. अब स्वर्ग के फ़रिश्ते आपके साथ हैं, वे वाकई बहुत भाग्यशाली हैं.' वीडियो में फ्रैंक सिनात्रा और विली नेल्सन का मशहूर गाना ‘माय वे’ बैकग्राउंड में चल रहा था, जिसने इस श्रद्धांजलि को और भावनात्मक बना दिया.

फराह अली खान ने मां को किया याद  

सुजैन की बहन फराह अली खान ने भी एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी मां जरीन ‘आज जाने की जिद ना करो’ गाती नजर आ रही हैं. फराह ने लिखा, 'मेरी मां, मेरी हमसफर, उस महिला के लिए जिसने अपने प्यार और गर्मजोशी से कई लोगों के जीवन को छुआ. आपको बहुत याद किया जाएगा क्योंकि कोई भी आपके जैसा कभी नहीं हो सकता.'

उन्होंने आगे कहा, 'आपकी विरासत हमेशा कई लोगों को प्रेरित करती रहेगी. मैं वादा करती हूं कि आपके नक्शेकदम पर चलूंगी और हमारे परिवार को हमेशा एक साथ जोड़े रखूंगी. आपके दोस्त मेरे दोस्त बन जाएंगे और मैं उन्हें अपने करीब रखूंगी. जब तक हम दोबारा नहीं मिलेंगे, तब तक आपको याद करती रहूंगी.'