menu-icon
India Daily

मणिपुर हाई कोर्ट ने निकाली सिस्टम असिस्टेंट की सरकारी नौकरी, बेसिक सैलरी से लेकर योग्यता तक, जानें डिटेल

मणिपुर हाई कोर्ट ने सिस्टम असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 11 पदों के लिए उम्मीदवार 18 से 38 वर्ष की आयु सीमा के भीतर अप्लाई कर सकते हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
मणिपुर हाई कोर्ट ने निकाली सिस्टम असिस्टेंट की सरकारी नौकरी, बेसिक सैलरी से लेकर योग्यता तक, जानें डिटेल
Courtesy: GEMINI

हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए मणिपुर हाई कोर्ट ने सिस्टम असिस्टेंट के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 11 खाली पदों के लिए आवेदन 18 नवंबर 2025 से ऑनलाइन शुरू होंगे. यह सरकारी नौकरी तकनीकी बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है. उम्मीदवारों के लिए बेसिक सैलरी ₹25,500 से ₹81,100 प्रति माह तक है. आवेदन के लिए MCA/BE/BTech/IT या कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स डिग्री होना जरूरी है.

उम्मीदवारों की आयु 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए उम्र सीमा बढ़ाई गई है. इस भर्ती के जरिए योग्य उम्मीदवारों को स्थायी और आकर्षक सरकारी नौकरी का मौका मिलेगा.

भर्ती का विवरण

मणिपुर हाई कोर्ट सिस्टम असिस्टेंट भर्ती में कुल 11 पद हैं. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल टेस्ट और वाइवा/इंटरव्यू शामिल है. उम्मीदवारों का मूल्यांकन उनकी तकनीकी योग्यता, समस्या सुलझाने की क्षमता और व्यावहारिक अनुभव के आधार पर किया जाएगा.

योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MCA/BE/BTech/IT/Computer Science में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए. किसी भी ब्रांच के BE/BTech या मास्टर्स डिग्री के साथ 1 साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन योग्य हैं. सामान्य श्रेणी के लिए उम्र 18-38 वर्ष, ओबीसी के लिए 41 वर्ष, और एससी/एसटी के लिए 43 वर्ष निर्धारित है.

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hcmimphal.nic.in पर जाकर Recruitment सेक्शन में संबंधित लिंक पर क्लिक करें. सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और लॉगिन के बाद अपना नाम, पिता का नाम, श्रेणी, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव सही स्पेलिंग में दर्ज करें. इसके बाद उम्मीदवारों को अपना पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, लेफ्ट थंब इम्प्रेशन, मास्टर्स/बैचलर डिग्री, अनुभव प्रमाणपत्र, 10वीं का सर्टिफिकेट और जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे. सभी दस्तावेजों की साइज और फॉर्मेट वेबसाइट के अनुसार होना चाहिए. 

फॉर्म भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को फाइनल सब्मिट करके प्रिंट आउट निकाल लें. ध्यान रहे कि आवेदन की प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी की जाए और सभी विवरण सही भरें, क्योंकि गलत जानकारी या अधूरा फॉर्म रद्द किया जा सकता है.

आवेदन शुल्क और महत्वपूर्ण तिथियां

अनारक्षित और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों को 800 रुपये फीस देनी होगी. आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 से शुरू होकर 3 दिसंबर 2025 तक चलेगी. उम्मीदवारों को फाइनल सब्मिट करने के बाद प्रिंट आउट निकालना अनिवार्य है.