Zaira Wasim Birthday Special: 23 अक्टूबर 2000 को जन्मी जायरा वसीम ने महज 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली थी. कश्मीर के एक छोटे से परिवार से आने वाली इस लड़की ने वह कर दिखाया जो बड़े-बड़े कलाकार सोच भी नहीं पाते. आमिर खान की फिल्म दंगल में अपने किरदार के लिए जायरा ने न केवल अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता बल्कि अपने साहस से भी मिसाल कायम की.
जायरा वसीम का असली नाम जैनब वसीम है. बचपन में उनका सपना टीचर बनने का था लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही लिखा था. उन्हें बचपन से ही अभिनय और कला में रुचि थी. स्कूल में नाटक और डिबेट में हिस्सा लेना उनका शौक था. लेकिन किसे पता था कि यह शौक उन्हें बॉलीवुड तक ले जाएगा.
जायरा का फिल्मी सफर शुरू हुआ 2016 में आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल से. इस फिल्म में उन्होंने पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया. फिल्म ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया और भारत ही नहीं बल्कि चीन में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. दंगल ने करीब 2000 करोड़ रुपये का कारोबार किया और जायरा वसीम को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई.
उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके बाद उन्होंने सीक्रेट सुपरस्टार और द स्काई इज पिंक जैसी फिल्मों में काम किया और दोनों ही फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों को भावुक कर दिया.
दंगल के सेट पर एक दिन ऐसा आया जिसने जायरा की जिंदगी बदल दी. फिल्म में युवा गीता फोगाट का किरदार निभाने के लिए निर्देशक नितेश तिवारी ने उनसे कहा कि उन्हें अपने बाल छोटे करवाने होंगे. महिला पहलवानों के बाल छोटे होते हैं ताकि उन्हें कुश्ती के दौरान परेशानी न हो. लेकिन उस वक्त जायरा सिर्फ 15 साल की थीं और उन्होंने कभी अपने बाल नहीं कटवाए थे. यह उनके लिए बहुत बड़ा फैसला था. वह भावनात्मक रूप से टूट गईं और उन्होंने पहले इस बात का विरोध किया. कुछ समय तक सेट पर इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही.
कुछ दिन तक सोचने के बाद जायरा ने चुपचाप फैसला लिया. उन्होंने बिना किसी को बताए खुद ही अपने बाल काट लिए. अगले दिन जब वह सेट पर पहुंचीं तो सभी लोग हैरान रह गए. उनके लंबे बाल गायब थे और उनके चेहरे पर आत्मविश्वास साफ नजर आ रहा था. यह सिर्फ बाल काटने का मामला नहीं था. यह एक कलाकार की समर्पण भावना का प्रतीक था. जायरा ने साबित कर दिया कि एक सच्चा एक्टर अपने किरदार के लिए हर त्याग करने को तैयार रहता है.
जब आमिर खान को इस बात का पता चला कि जायरा ने खुद अपने बाल काट लिए हैं तो वह बेहद प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि जायरा जैसी निडर और समर्पित कलाकार मिलना बहुत मुश्किल है. आमिर ने सार्वजनिक रूप से जायरा की तारीफ की और कहा कि उनकी सच्चाई और समर्पण ने दंगल को और भी प्रामाणिक बना दिया.