menu-icon
India Daily

Prabhas Birthday Special: क्या हैं ‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास का असली नाम? पूरा नाम बोलने में अच्छे अच्छों को छूट जाते हैं पसीने!

Prabhas Birthday Special: साउथ सुपरस्टार प्रभास आज 46 साल के हो गए हैं. ‘बाहुबली’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले प्रभास का असली नाम बहुत कम लोग जानते हैं. कभी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले प्रभास का सपना होटल बिजनेस शुरू करने का था, लेकिन चाचा के कहने पर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और आज भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में शामिल हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
Prabhas Birthday Special: क्या हैं ‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास का असली नाम? पूरा नाम बोलने में अच्छे अच्छों को छूट जाते हैं पसीने!
Courtesy: Social Media

Prabhas Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स के बीच साउथ के सुपरस्टार प्रभास के नाम से मशहूर इस एक्टर का असली नाम काफी लंबा और दिलचस्प है. बेहद कम लोग जानते हैं कि प्रभास का पूरा नाम है उप्पलपति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई में हुआ था. वे प्रोड्यूसर उप्पलपति सूर्यनारायण राजू के बेटे हैं. परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से गहरा रिश्ता रहा है, लेकिन प्रभास ने शुरू में इस रास्ते को अपनाने की कोई योजना नहीं बनाई थी.

इंजीनियरिंग से एक्टिंग तक का सफर

बहुत कम लोग जानते हैं कि प्रभास पेशे से इंजीनियर हैं. उन्होंने श्री चैतन्य कॉलेज, हैदराबाद सेबैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) की पढ़ाई की थी. इसके बाद वे सत्यानंद फिल्म संस्थान, विशाखापत्तनम से ट्रेनिंग लेकर फिल्मों की ओर बढ़े.

शुरुआती दिनों में प्रभास का सपना होटल बिजनेस शुरू करने का था. उन्हें खाने का बहुत शौक था और वे अपनी खुद कीरेस्तरां चेन खोलना चाहते थे. लेकिन उनके चाचा कृष्णम राजू, जो खुद तेलुगु फिल्मों के नामी एक्टर थे, ने उन्हें एक्टिंग की राह पर ला दिया.

किस फिल्म से हुई प्रभास की शुरुआत

प्रभास ने साल 2002 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘ईश्वर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही, लेकिन उनके अभिनय को दर्शकों ने नोटिस किया. इसके बाद साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘वर्षम’ ने उन्हें स्टार बना दिया. यह फिल्म सुपरहिट रही और प्रभास रातोंरात तेलुगु सिनेमा के नए हीरो बन गए.

हालांकि प्रभास की असली पहचान साल 2015 में आई‘ बाहुबली: द बिगिनिंग’ से बनी. निर्देशक एस.एस. राजामौली की इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा के इतिहास को बदल दिया. फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ (2017) ने प्रभास को अंतरराष्ट्रीय स्टारडम दिलाया. ‘बाहुबली’ की सफलता के बाद प्रभास देश के सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार हो गए. उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से साबित किया कि साउथ सिनेमा भी बॉलीवुड से किसी मायने में कम नहीं है.

प्रभास की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट

अब तक प्रभास करीब20 फिल्मों में काम कर चुके हैं. इनमें शामिल हैं —

  • छत्रपति (2005)
  • बुज्जीगाडु (2008)
  • बिल्ला (2009)
  • डार्लिंग (2010)
  • मिस्टर परफेक्ट (2011)
  • मिर्ची (2013)
  • बाहुबली: द बिगिनिंग (2015)
  • बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (2017)
  • साहो (2019)
  • सालार: पार्ट 1 सीजफायर (2023)
  • कल्कि 2898 ईस्वी (2024)

प्रभास का हर किरदार उनकीसादगी, एक्शन और इमोशन के बेहतरीन मिश्रण को दर्शाता है.