IND vs AUS, Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बड़ा कारनामा करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ने एडिलेड में एक रन बनाते ही भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है और वे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे रह गए हैं.
रोहित ने लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में केवल 8 रन ही बना सके थे और अपनी वापसी को यादगार नहीं बना पाए थे. हालांकि, एडिलेड में उन्होंने जैसे ही एक रन बनाया सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. रोहित से आगे तेंदुलकर हैं लेकिन हिटमैन अब खास लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में मिचेल स्टार्क के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन बनाया और अपना खाता खोला. इसी के साथ रोहित शर्मा ने गांगुली को पीछे छोड़ दिया है और वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में गांगुली को पीछे छोड़ा है.
गांगुली ने भारत के वनडे में ओपनिंग करते हुए 236 पारियों में 9146 रन बनाए थे. अब रोहित ने 186 पारियों में ही 9147 रन बना डाले हैं और उन्होंने गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने गांगुली से 50 पारियां कम ली हैं और उन्हें पछाड़ दिया है. 50 ओवर की क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 15310 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले के दौरान एक और कारनामा किया है. हिटमैन ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कंगारुओं के खिलाफ वनडे में खेलते हुए 1000 रन बनाए हैं. रोहित टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा कोई अन्य खिलाड़ी नहीं कर सका था.