menu-icon
India Daily

एडल्ट स्टार मिया खलीफा के साथ AI फोटो शेयर कर इस यूट्यूबर ने ऐसे उड़ाया आशीष चंचलानी का मजाक, लोगों ने भी लिए मजे!

Ashish Chanchlani: पॉपुलर यूट्यूबर और एक्टर हर्ष बेनीवाल ने अपने दोस्त और यूट्यूबर आशीष चंचलानी के साथ-साथ एक्ट्रेस एली अवराम पर मजाकिया अंदाज में निशाना साधा. यह सब तब शुरू हुआ जब आशीष ने एली के साथ एक रोमांटिक तस्वीर साझा की, जिसने डेटिंग की अफवाहों को जन्म दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
YouTuber Harsh Beniwal
Courtesy: X

Ashish Chanchlani: हाल ही में सोशल मीडिया पर हलचल मचाने वाली एक घटना ने सभी का ध्यान खींचा है. पॉपुलर यूट्यूबर और एक्टर हर्ष बेनीवाल ने अपने दोस्त और यूट्यूबर आशीष चंचलानी के साथ-साथ एक्ट्रेस एली अवराम पर मजाकिया अंदाज में निशाना साधा. यह सब तब शुरू हुआ जब आशीष ने एली के साथ एक रोमांटिक तस्वीर साझा की, जिसने डेटिंग की अफवाहों को जन्म दिया. हर्ष ने इस मौके को भुनाते हुए एक एआई-जनरेटेड तस्वीर साझा कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

शनिवार, 12 जुलाई 2025 को, आशीष चंचलानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एली अवराम के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में आशीष, एली को अपनी बाहों में लिए हुए नजर आए, जबकि एली के हाथों में लाल और पीले गुलाबों का एक खूबसूरत गुलदस्ता था. उनकी यह तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई और फैंस ने दोनों के बीच डेटिंग की अटकलों को हवा दे दी. आशीष ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'आखिरकार' और एक लाल दिल वाला इमोजी जोड़ा, जिसने चर्चाओं को और बढ़ा दिया.

हर्ष बेनीवाल का मजेदार जवाब

हर्ष बेनीवाल ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया. रविवार शाम को, उन्होंने एडल्ट स्टार रह चुकी मिया खलीफा के साथ अपनी एक एआई-जनरेटेड तस्वीर साझा की, जो वायरल एआई फोटो ट्रेंड का हिस्सा थी. इस ट्रेंड में लोग एआई टूल्स का इस्तेमाल कर मशहूर हस्तियों के साथ अपनी तस्वीरें बनाकर साझा कर रहे हैं. हर्ष ने आशीष और एली का मजाक उड़ाते हुए अपनी तस्वीर के साथ वही कैप्शन इस्तेमाल किया, 'आखिरकार' और लाल दिल वाला इमोजी जोड़ा. इस मजेदार कटाक्ष ने सोशल मीडिया पर हंसी की लहर दौड़ा दी.

नेटिजन्स के मजेदार रिएक्शन

हर्ष की इस पोस्ट पर नेटिजन्स ने जमकर रिएक्ट किया. एक यूजर ने मजाक में लिखा, 'आशीष को ट्रोल क्यों कर रहा है भाई.' वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, 'चंचलनी चली ताकि हर्ष भाई दौड़ सकें.' एक और यूजर ने हर्ष के इस मजाक को दोस्ती की मिसाल बताते हुए लिखा, 'सच्चे दोस्त जैसा व्यवहार.' 

आशीष और एली को पहली बार फरवरी 2025 में एक इवेंट में एक साथ देखा गया था, जहां वे रेड कार्पेट पर एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे. उनकी हालिया तस्वीर ने फैंस के बीच डेटिंग की अफवाहों को और हवा दी. हालांकि, आशीष और एली ने इन चर्चाओं पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.