Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत और दक्षिण भारत के कई राज्यों में मानसून सक्रिय है. मौसम विभाग यानी IMD के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है. इससे राजधानी में मौसम सुहाना बना हुआ है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में रविवार को भी बारिश हुई थी और सोमवार 14 जुलाई को भी काले बादल छाए रहने तथा तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सोमवार यानी 14 जुलाई को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 19 जुलाई तक दिल्ली में ऐसे ही मौसम के बने रहने की संभावना जताई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी.
देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो लगभग सभी जगह मानसून सक्रिय है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. खासकर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और इसके आसपास के मैदानी इलाकों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.
अगर बात करें पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 14 और 15 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र, गुजरात और कच्छ क्षेत्र में भी जुलाई में बारिश का दौर तेज रहेगा.
दक्षिण भारत की बात करें तो केरल, तटीय और दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गर्म और उमस भरा मौसम भी रह सकता है.
कई स्थानों पर तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है जिसमें पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने इन सभी राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.