menu-icon
India Daily

लॉर्ड्स की बालकनी में गौतम गंभीर ने दी गाली, VIDEO हुआ वायरल

वायरल वीडियो लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन का है जब इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी खेल रहा था और भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी. इस दौरान, कैमरा बार-बार भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर गया जहां गौतम गंभीर बालकनी में बैठे नजर आए

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Gautam Gambhir
Courtesy: Social Media

लॉर्ड्स टेस्ट 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में इतिहास रचने की कगार पर है. एजबेस्टन में शानदार प्रदर्शन के बाद, टीम इंडिया अब लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर तिरंगा लहराने के लिए तैयार है. यह जीत न केवल गिल की कप्तानी के लिए एक मील का पत्थर होगी, बल्कि हेड कोच गौतम गंभीर के कोचिंग करियर के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी. लेकिन इस रोमांचक मुकाबले के बीच गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह लॉर्ड्स की बालकनी से कथित तौर पर अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन का है जब इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी खेल रहा था और भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी. इस दौरान, कैमरा बार-बार भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर गया जहां गौतम गंभीर बालकनी में बैठे नजर आए. वीडियो में उनके चेहरे के हाव-भाव और होठों की हरकत से ऐसा प्रतीत होता है कि वह गुस्से में कुछ अपशब्द कह रहे हैं. यह घटना उस समय की है, जब भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कुछ करीबी मौके चूक गए थे.


खास तौर पर यह वीडियो उस पल से जोड़ा जा रहा है जब वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को आउट किया. रूट ने 96 गेंदों पर 40 रन बनाए थे, और उनकी पारी को तोड़ना भारत के लिए अहम था. सुंदर की गेंद रूट के बल्ले को चकमा देती हुई लेग स्टंप से टकराई, जिसके बाद गंभीर की प्रतिक्रिया कैमरे में कैद हो गई. ऐसा लगता है कि गंभीर इस सफलता पर अपनी खुशी और उत्साह को व्यक्त कर रहे थे, लेकिन उनके हाव-भाव ने कुछ प्रशंसकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया.