साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय का जलवा थमने का नाम नहीं ले रहा है. उनकी फिल्म 'जना नायकन' का पहला गाना 'थलपति कचेरी' रिलीज होते ही धूम मचा रहा है. 8 नवंबर को लॉन्च हुए इस एनर्जेटिक ट्रैक ने अब तक 35 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं. अनिरुद्ध रविचंद्रन की कंपोजिशन, विजय की स्टाइलिश डांस मूव्स और पूजा हेजड़े की ग्रेसफुल प्रेजेंस ने फैंस को दीवाना बना दिया.
लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने सवाल उठाए कि इतनी तेजी से व्यूज कैसे बढ़े? क्या बॉट्स का हाथ है? अब यूट्यूब ने खुद इस थ्योरी को धूल चटा दिया है. एक्स (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें दिखाया कि गाने ने एक घंटे में 3 मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिए. एक यूजर ने शक जताया, 'क्या यह बॉट्स की वजह से है?' इस पर टीम यूट्यूब ने तुरंत रिप्लाई किया.
We have a system in place to verify engagement metrics (likes, views, subs) if they're from a legitimate traffic source. View counts *can* slow down or freeze as we verify they're real (from humans, not computer programs). More on this here! https://t.co/Xm2btxuQk7
— TeamYouTube (@TeamYouTube) November 11, 2025
उन्होंने लिखा- 'हमारे पास एंगेजमेंट मीट्रिक्स (लाइक, व्यूज, सब्सक्रिप्शन्स) को वेरीफाई करने का सिस्टम है कि वे असली ट्रैफिक सोर्स से आ रहे हैं या नहीं. व्यू काउंट कभी-कभी स्लो डाउन या फ्रीज हो जाता है, क्योंकि हम चेक करते हैं कि ये रियल हैं – इंसानों से, न कि कंप्यूटर प्रोग्राम्स से.' यह जवाब वायरल हो गया और फैंस ने यूट्यूब की तारीफ की.
एक यूजर ने लिखा- 'थलपति का फैनबेस इतना स्ट्रॉन्ग है कि बॉट्स की जरूरत ही नहीं!'' थलपति कचेरी' विजय के 30 साल लंबे सिने कैरियर को सेलिब्रेट करने वाला एक फैन एंथम है. गाने में विजय की आवाज, अनिरुद्ध और अरिवु के वोकल्स के साथ हाई-वोल्टेज बीट्स हैं. लिरिकल वीडियो में विजय के आइकॉनिक डांस स्टेप्स दिखाए गए, जो फैंस को इमोशनल कर रहे हैं.
कई कमेंट्स में लिखा- 'वन लास्ट टाइम थलपति कचेरी – मिस यू अलीवरी!' फिल्म डायरेक्टर एच विनोथ की यह पॉलिटिकल ड्रामा पोंगल 2026 (9 जनवरी) को रिलीज होगी. इसमें बॉबी देओल विलेन के रोल में हैं, जबकि ममिता बाजू सपोर्टिंग कास्ट में है. बजट 300 करोड़ से ऊपर का बताया जा रहा है और यह विजय की तमिलागा वेट्ट्री कझगम (टीवीके) पार्टी में एंट्री से पहले का आखिरी प्रोजेक्ट है.
फैंस का जुनून देखिए रिलीज के कुछ घंटों में ही गाना 10 मिलियन व्यूज हिट कर चुका था. एक्स पर 22 देशों में ट्रेंड किया. कुछ रिपोर्ट्स में मिक्स्ड रिव्यूज की बात है, लेकिन ओवरऑल हाइप कमाल का है.