menu-icon
India Daily

शहनाज गिल के भाई शहबाज को बुलाया गैंडा, तो फरहाना भट्ट पर भड़कीं गर्लफ्रेंड, 'बिग बॉस' के घर में मचा हंगामा

'बिग बॉस 19' में इस सीजन से अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और शहबाज बदेशा जैसे चेहरे हैं. एविक्शन हो चुके हैं बसीर अली, नेहल चुदासमा, जीशान कादरी, आवेज दरबार, नगमा मिरजकर और नतालिया जानोसेक.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19
Courtesy: x

'बिग बॉस 19' का घर इन दिनों आग उगल रहा है. हर रोज नई बहसें, नई लड़ाइयां और अब बॉडी शेमिंग का मुद्दा भी गरमाता जा रहा है. ताजा एपिसोड में शहबाज बदेशा और फरहाना भट्ट के बीच जमकर ठन गई. मामला घर के कामकाज से शुरू हुआ, लेकिन जल्द ही व्यक्तिगत हमलों में बदल गया. शहबाज, जो कैप्टन अमाल मलिक के करीबी हैं, ने फरहाना को ड्यूटी न करने पर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि अगर वो कैप्टन होते तो फरहाना और तन्या मित्तल को उनकी औकात दिखा देते. 

गुस्से में फरहाना ने तंज कसा- 'तू फेक है, तेरे सिर पर बाल नहीं... गैंडा है तू गैंडा!' यह सुनकर शहबाज भड़क गए और बोले, 'कांच निकालके मुंह पर मारूंगा' बहस इतनी तीखी हो गई कि घरवाले भी हैरान रह गए. इस बॉडी शेमिंग वाले बयान से शहबाज की गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल बेहद नाराज हो गईं. इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने जोरदार तीखा प्रहार किया.

शहनाज गिल के भाई को बुलाया गैंडा, तो फरहाना भट्ट पर भड़कीं गर्लफ्रेंड

कशिश ने जियोहॉटस्टार, सलमान खान और कलर्स टीवी को टैग करते हुए लिखा- 'सब बॉडी शेमिंग के खिलाफ खड़े होने की बात करते हैं, लेकिन जब बिग बॉस हाउस में ऐसा होता है तो कोई आवाज नहीं उठाता. आज शहबाज को 'बाल नकली' और 'गैंडा' जैसे नामों से बुलाया गया, लेकिन एक भी कंटेस्टेंट ने कुछ नहीं कहा. शहबाज मजबूत हैं, जवाब दे सकते हैं, लेकिन नेशनल टीवी पर लगातार अपमान बर्दाश्त नहीं.'

Shehbaz Badesha Girlfriend
Shehbaz Badesha Girlfriend instagram

उन्होंने आगे अपील की- 'बिग बॉस और सलमान सर से गुजारिश है कि वीकेंड का वार में इस 'पीस एक्टिविस्ट' को बेनकाब करें. सलमान सर की बार-बार चेतावनी के बावजूद उसका बर्ताव नहीं सुधरा. इतना नीचा गिरना शर्मनाक है.' कशिश का यह पोस्ट वायरल हो गया है. फैंस भी उनका साथ दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'बॉडी शेमिंग बिल्कुल गलत है, शो को एक्शन लेना चाहिए.' शहबाज और कशिश का रिश्ता शो में ही खुला था. 

शहबाज ने घर में कशिश का नाम लिया था, जो शहनाज गिल के भाई से जुड़ी इन्फ्लुएंसर हैं. कशिश ने शहबाज को शो में एंट्री से पहले सपोर्ट मैसेज शेयर किया था. अब सवाल यह है कि वीकेंड का वार में सलमान क्या फैसला लेंगे? फरहाना पर पहले भी अमाल मलिक के साथ झगड़े को लेकर चेतावनी मिल चुकी है.  क्या सलमान इस बार सख्ती दिखाएंगे? यह आने वाले वीकेंड के वार पर पता चलेगा.