menu-icon
India Daily

यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म का हुआ बुरा हाल! 5 दिन बाद भी आधा बजट नहीं वसूल पाई 'हक'

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' आने से पहले ही काफी चर्चा में थी. अब जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है तो अपना आधा बजट भी 5 दिनों में नहीं वसूल पाई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Emraan Hashmi Film
Courtesy: X

बॉलीवुड की नई सनसनी 'हक' थिएटर्स में धमाल मचाने आई थी, लेकिन अब लगता है कि दर्शकों का जोश ठंडा पड़ रहा है. यामी गौतम और इमरान हाशमी की जोड़ी पर सवार यह कोर्टरूम ड्रामा 7 नवंबर को रिलीज हुई. सुपर्ण एस वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म शाह बानो केस से प्रेरित है, जो तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के भरण-पोषण अधिकार की सच्ची कहानी बयां करती है. फिल्म में वर्तिका सिंह, दानिश हुसैन और शीबा चड्ढा जैसे कलाकारों ने जान फूंकी है.

शुरुआत तो जोरदार रही, लेकिन अब वीकडे में कमाई की रफ्तार ने मेकर्स की नींद उड़ा दी है. रिलीज के पहले दिन 'हक' ने 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो उम्मीदों के मुताबिक था. वीकेंड पर ग्रोथ हुई – शनिवार को 3.35 करोड़ और रविवार को 3.85 करोड़ रुपये कमाए. कुल मिलाकर तीन दिनों में फिल्म ने 9 करोड़ के पार पहुंचकर सांस ली.

यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म का हुआ बुरा हाल! 

दर्शकों ने सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांधे. यामी की सशक्त भूमिका और इमरान के इंटेंस एक्टिंग को खूब सराहा गया. कई यूजर्स ने लिखा- 'फिल्म समाज को आईना दिखाती है, मस्ट वॉच!' लेकिन मंगलवार यानी 12 नवंबर को पांचवें दिन यह 1.25 करोड़ पर सिमट गई. यह अब तक का सबसे कम आंकड़ा है. सोमवार को भी सिर्फ 1.05 करोड़ ही आया था.

5 दिन बाद भी आधा बजट नहीं वसूल पाई 'हक' 

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक सैकनिल्क की रिपोर्ट से पांच दिनों का टोटल कलेक्शन 11.25 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म का बजट 25-30 करोड़ बताया जा रहा है, जो कम लागत वाली प्रोजेक्ट है. लेकिन अभी आधा भी नहीं वसूल हुआ है. वीकेंड की चमक के बाद वीकडे में 70 फीसदी तक गिरावट ने चिंता बढ़ा दी. मंगलवार को टिकट 99 रुपये के ऑफर ने थोड़ी मदद की, लेकिन भीड़ कम रही. अब सवाल यह है कि 'हक' कैसे रिकवर करेगी? आने वाले हफ्ते में अगर वर्ड ऑफ माउथ मजबूत हुआ, तो संभव है. 

लेकिन कॉम्पिटिशन कड़ा है – रश्मिका मंदाना की 'द गर्लफ्रेंड' ने पांच दिनों में 8 करोड़ कमाए, जबकि सोनाक्षी सिन्हा की 'जटाधरा' 70 करोड़ बजट वाली फिल्म मुश्किल में फंसी है. 'हक' जैसी कंटेंट-ड्रिवन मूवी को ऑडियंस का साथ चाहिए. मेकर्स को ओटीटी रिलीज पर फोकस करना पड़ सकता है. फिलहाल यह फिल्म साबित कर रही है कि अच्छी कहानी के बावजूद बॉक्स ऑफिस की जंग आसान नहीं.