menu-icon
India Daily

इमरजेंसी से नॉर्मल रूम में शिफ्ट हुए गोविंदा, रात में पत्नी सुनीता नहीं थी साथ, दोस्त ने बताया 'राजा बाबू' का हेल्थ अपडेट

गोविंदा के फैंस के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. एक्टर के दोस्त ने बताया कि अब उन्हें इमरजेंसी से नॉर्मल रूम में शिफ्ट किया गया है. साथ ही उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया कि आखिर रात में गोविंदा के साथ उनकी पत्नी क्यों नहीं की थी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Govinda Health Update
Courtesy: pinterest

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा के फैंस को बुधवार सुबह एक चौंकाने वाली खबर मिली. उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनके करीबी दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने अपडेट दिया है कि गोविंदा अब इमरजेंसी वार्ड से सामान्य कमरे में शिफ्ट हो गए हैं और उनकी हालत बेहतर है. 

गोविंदा को क्रिटीकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में ले जाया गया. ललित ने ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया. गोविंदा मंगलवार सुबह से कमजोरी और बेचैनी महसूस कर रहे थे. शाम को अचानक कुछ सेकंड के लिए बेहोशी जैसी स्थिति हो गई. ललित ने बताया कि गोविंदा ने घबराकर उन्हें फोन किया और वे तुरंत पहुंचे. 

इमरजेंसी से नॉर्मल रूम में शिफ्ट हुए गोविंदा

ललित ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा- 'मंगलवार को दिन भर गोविंदा को कमजोरी महसूस हो रही थी. शाम को अचानक डिसओरिएंटेशन हुआ, यानी दिशा भ्रम जैसा लगा. वे कुछ पलों के लिए बेहोश हो गए. इसके बाद उनके फैमिली डॉक्टर से फोन पर सलाह ली गई. डॉक्टर ने एक दवा बताई, जो गोविंदा ने ली. लेकिन हालत स्थिर न होने पर हमें अस्पताल ले जाना पड़ा.'

पत्नी सुनीता क्यों नहीं थीं साथ?

अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच की और गोविंदा को इमरजेंसी में रखा. अब वे रिकवर कर रहे हैं. ललित ने कहा, 'अब वे कमरे में हैं और ठीक महसूस कर रहे हैं. फैंस चिंता न करें.' पत्नी सुनीता क्यों नहीं थीं साथ? सबसे बड़ा सवाल यही था कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा उस वक्त उनके साथ क्यों नहीं थीं? ललित ने स्पष्ट किया कि सुनीता घर पर ही थीं, लेकिन घटना इतनी जल्दी हुई कि गोविंदा ने पहले उन्हें फोन नहीं किया. उन्होंने सीधे ललित को कॉल किया क्योंकि ललित पास में रहते हैं और जल्दी पहुंच सकते थे. सुनीता बाद में अस्पताल पहुंचीं और अब गोविंदा के साथ हैं.

ललित ने बताया कि 'सुनीता घर पर थीं, लेकिन गोविंदा ने पहले मुझे फोन किया क्योंकि मैं नजदीक था. वे नहीं चाहते थे कि सुनीता घबराएं. अब सब ठीक है, परिवार साथ है.' बता दें कि गोविंदा पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. कुछ महीने पहले पैर में गोली लगने की घटना हुई थी, जो गलती से हुई. उसके बाद वे रिकवर कर रहे थे.

डॉक्टरों का कहना है कि कमजोरी और डिसओरिएंटेशन तनाव, थकान या पुरानी चोट के असर से हो सकता है. फिलहाल टेस्ट चल रहे हैं. गोविंदा के फैंस को राहत है कि वे खतरे से बाहर हैं. ललित ने कहा गोविंदा जल्द ही घर लौटेंगे और काम पर वापस आएंगे.