देश के कई बैंकों से पैसे लेकर विदेश भाग गए भगोड़े विजय माल्या के घर शहनाई बजनी वाली है. बेटे सिद्धार्थ अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने जा रहे हैं. खुद सिद्धार्थ माल्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी. सिद्धार्थ की होने वाली पत्नी का नाम जैस्मीन है. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी लंदन में होगी. माल्या फिलहाल लंदन में रह रहे हैं.
विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या शादी करने जा रहे हैं. उन्होंने साल 2023 में हैलोवीन के मौके पर जैस्मिन को प्रपोज किया था. अपने इंस्टा पर इस पल की तस्वीर उन्होंने शेयर की थी. एक तस्वीर में सिद्धार्थ माल्या को एक घुटने पर बैठे देखा जा सकता है, जबकि दूसरी तस्वीर में जोड़े को सगाई की अंगूठी दिखाते हुए दिख रहे हैं. सिद्धार्थ माल्या ने लिखा, "ठीक है, मुझे लगता है कि अब तुम हमेशा के लिए मेरे साथ हो. मैं तुमसे प्यार करता हूं, मेरी प्यारी जैस्मिन."
सिद्धार्थ माल्या की मंगेतर जैस्मीन के बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखें को जैस्मीन अमेरिका में रहती हैं. उनके इंस्टा पर जितने भी पोस्ट है ज्यादातर यहीं के हैं. उनके कई पोस्ट में उनका स्थान लॉस एंजिल्स बताया गया है. सिद्धार्थ का जन्म भी अमेरिका के लॉस एंजिलिस में हुआ था.
विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ की बात करें तो वह पेशे से एक मॉडल और एक्टर हैं. सिद्धार्थ अमेरिका के लॉस एंजिलिस में पैदा हुए थे, वह फिलहाल पिता के साथ लंदन में ही रह रहे हैं. हाल में ही उन्होंने रॉयल सेंट्रल स्कूल ऑफ स्पीच एंड ड्रामा से भी पढ़ाई की है. उन्होंने एक मॉडल और अभिनेता के रूप में काम करना शुरू किया. वह ब्राह्मण नमन सहित कई फिल्मों और टेलीविजन शो में नजर आ चुके हैं. आइडल नेट वर्थ के अनुसार, 2023 तक सिद्धार्थ माल्या की कुल संपत्ति 380 मिलियन रुपये है.
विजय माल्या को एक समय देश के शराब टाइकून कहा जाता था. शराब कंपनी यूबी ग्रुप के चेयरमैन थे. अपनी अय्याशियों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले माल्या ने देश के कई बैकों को चुना लगाया. 10 हजार करोड़ रुपये लोने लेकर माल्या देश से फरार हैं. विजय माल्या पर मनी लॉन्ड्रिंग और देश में धोखाधड़ी का भी आरोप है.