Sonakshi Sinha And Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल की शादी में अब एक हफ्ता बचा हुआ है. ऐसे में कपल की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. 23 जून को सोनाक्षी अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. शादी से पहले कपल को लेकर कई तरह की खबर आ रही हैं. हालांकि, सोनाक्षी और जहीर ने अब तक शादी पर चुप्पी साध रखी है. लेकिन बॉलीवुड सितारों ने इसको कंफर्म किया है.
खबरों की मानें तो, सोनाक्षी और जहीर की शादी के मेहमानों की लिस्ट काफी लंबी है जिसमें दोनों परिवार के सदस्य के अलावा, इनके करीबी दोस्त भी शामिल होने वाले हैं. शादी में ‘हीरामंडी’ की पूरी कास्ट शामिल होने वाली है. इसके अलावा, अगर कार्ड की बात करें तो कई लोगों को कार्ड जा चुके हैं. लेकिन कपल ने सबसे पहला कार्ड सलमान खान को भेजा था. इस बात की जानकारी Zaheer Iqbal के मेकअप आर्टिस्ट राजू ने किया. उन्होंने बताया कि दोनों ने अपना सबसे पहला इंविटेशन सलमान भाई को भेजा क्योंकि दोनों उनके बेहद करीब हैं.
इतना ही नहीं राजू नाग ने बताया कि जहीर इकबाल ने सोनाक्षी को डेट करने से पहले भी एक बार सलमान खान से सलाह ली थी उसके बाद एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 7 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों की मुलाकात भी सलमान खान की पार्टी में हुई थी.
राजू नाग ने बताया कि जहीर इकबाल ने उन्हें 22 तारीख को एक स्पेशल मेकअप करने के लिए बुलाया है. 22 को फोटोशूट होना है. जहीर इकबाल ने अपने साथ-साथ राजू के लिए भी शेरवानी सिलवाई है, राजू के लिए सलमान खान ने ही Zaheer को सजेस्ट किया था.