नई दिल्ली: यूं तो हरियाणा का नाम लेते ही सपना चौधरी का ख्याल सबसे पहले आता है. लेकिन इन दिनों कोई और भी है जो हरियाणा नाम ऊंचा कर रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं इंफ्ल्युएंसर, एक्ट्रेस और डांसर प्रांजल दहिया की. प्रांजल ने बेहद कम समय में वो मुकाम हासिल किया है, जो कई लोगों का सपना होता है. प्रांजल आज घर- घर में जानी जाती हैं. हर उम्र के लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें- Manit Joura Wedding: 'कुंडली भाग्य' के मनित ने चोरी-चुपके की टीचर से शादी, 10 सालों से रिलेशनशिप में थे कपल
प्रांजल का परिवार
5 मई 2001 को हरियाणा के फरीदाबाद में एक हिंदू परिवार में जन्मी प्रांजल को लोग खूब पसंद करते हैं. कुछ लोगों का तो मानना है कि वह सपना चौधरी को भी कड़ी टक्कर देती हैं. बात करें उनके परिवार की तो परिवार में उनके पिता शशि दहिया, मां सीमा दहिया और दो भाई और एक बहन हैं.
प्रांजल की कमाई
महज 22 साल की उम्र में प्रांजल ने काफी नाम कमाया है, बावजूद इसके एक्ट्रेस को उनके जमीन से जुड़ाव के लिए जाना जाता है. प्रांजल एक गाने के लिए 50 से 50 हजार फीस लेती हैं. वहीं एक महीने में वह 6 से 7 लाख तक कमा लेती हैं. इस हिसाब से उनकी नेट वर्थ करोड़ों में है.
प्रांजल के फॉलोअर्स
प्रांजल दहिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम हैंडल पर भी उनके 3.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं. इतना ही नहीं, उनका हर गाना हिट हो जाता है.
यह भी पढ़ें- जब जीतेंद्र कुमार तुल्ली से हुई थी गौरी की शादी