जहां एक तरफ सोशल मीडिया कई सितारों के लिए काफी काम आया है वहीं कुछ के लिए ये जी का जंजाल भी बना हुआ है. एक तरफ इस प्लेटफॉर्म ने जहां कई आम लोगों की रातों-रात किस्मत बदली हैं वहीं कुछ हैं जिनकी रातों की नींद भी छीन ली है. अब इस बीच पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर्स इमशा रहमान को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कुछ दिनों पहले ही लाहौर में जन्मीं पाकिस्तान की फेमस इन्फ्लुएंसर इमशा रहमान जिनका एक प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था जिसके कारण इनको काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. इन सब से परेशान इमशा रहमान सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिए थे.
इमशा के बाद अब पाकिस्तान की फेमस मॉडल-एक्ट्रेस और टीवी होस्ट मथिरा मोहम्मद के साथ भी कुछ ऐसी ही घटना हुई है. जिनके वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाकर रख दिया. खुद एक्ट्रेस ने भी उस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
ये एक महीने में तीसरी बार है जब किसी इंफ्लूएंसर का प्राइवेट वीडियो लीक हुआ है. खबरों की मानें तो पाकिस्तानी-जिम्बाब्वे मॉडल और टेलीविजन होस्ट मथिरा का ऑनलाइन एक प्राइवेट वीडियो बहुत ज्यादा सर्कुलेट हो रहा है.
मथिरा, एक लोकप्रिय मॉडल और अभिनेत्री, हैं जिन्होंने आरोपों से इनकार किया है और लोगों पर उसे बदनाम करने की बातों को फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी फोटो शूट की तस्वीरों में हेरफेर किया है. उन्होंने अपने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा और कहा- 'लोग मेरे नाम और तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं... कृपया शर्म करो! मुझे इस बकवास चीजों से दूर रखो.'