menu-icon
India Daily

कौन हैं महेश जिरावाला? अहमदाबाद विमान हादसे में लापता हुए फिल्म निर्माता के बारे में जानें सबकुछ

महेश जिरावाला, जिन्हें महेश कलावड़िया के नाम से भी जाना जाता है, एक गुजराती फिल्म निर्माता और म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर हैं. उन्होंने 2019 में गुजराती फिल्म 'कॉकटेल प्रेमी पैग ऑफ रिवेंज' का निर्देशन किया था, जिसमें आशा पांचाल और वृति ठक्कर मुख्य भूमिकाओं में थीं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Who is Mahesh Jirawala
Courtesy: social media

Who is Mahesh Jirawala: अहमदाबाद में 12 जून 2025 को हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया. इस त्रासदी में 270 लोगों की जान गई, जिसमें 241 यात्री और 29 जमीन पर मौजूद लोग शामिल थे. इस हादसे के बाद नरोदा के रहने वाले फिल्म निर्माता महेश जिरावाला लापता हैं और उनके परिवार को डर है कि वह जमीन पर मारे गए लोगों में से एक हो सकते हैं. उनकी आखिरी लोकेशन हादसे के स्थान से केवल 700 मीटर दूर थी.

कौन हैं महेश जिरावाला? 

महेश जिरावाला, जिन्हें महेश कलावड़िया के नाम से भी जाना जाता है, एक गुजराती फिल्म निर्माता और म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर हैं. उन्होंने 2019 में गुजराती फिल्म 'कॉकटेल प्रेमी पैग ऑफ रिवेंज' का निर्देशन किया था, जिसमें आशा पांचाल और वृति ठक्कर मुख्य भूमिकाओं में थीं. इसके अलावा उन्होंने कई गुजराती म्यूजिक वीडियो बनाए, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे. वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी, महेश जिरावाला प्रोडक्शन्स, के सीईओ भी हैं और सोशल मीडिया पर अपने काम के अपडेट्स शेयर करते रहते थे.

महेश की पत्नी हेतल ने बताया कि 12 जून को दोपहर 1:14 बजे महेश ने उन्हें फोन कर कहा था कि उनकी लॉ गार्डन में एक मीटिंग खत्म हो गई है और वह घर लौट रहे हैं. लेकिन इसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया. पुलिस को सूचना देने पर पता चला कि उनका आखिरी लोकेशन हादसे वाली जगह से 700 मीटर दूर था. हेतल ने बताया कि महेश का स्कूटर और फोन भी लापता हैं और वह उस रास्ते से घर नहीं आते थे. परिवार ने उनकी पहचान के लिए डीएनए सैंपल जमा किए हैं, क्योंकि हादसे में कई शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

अभी तक 47 शवों की पहचान

हादसा अहमदाबाद के मेघनीनगर में एक मेडिकल कॉलेज के परिसर में हुआ, जब लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गया. अभी तक 47 शवों की पहचान डीएनए टेस्ट से हो चुकी है और 24 शव परिवारों को सौंपे गए हैं. महेश के परिवार को अब भी उनके बारे में खबर का इंतजार है.