menu-icon
India Daily

'उर्फी ने मुझे गाली दी...', अपूर्वा मखीजा के इस बयान पर उर्फी जावेद ने किया पलटवार, 'द रिबेल किड' का किया पर्दाफाश

The Traitors: उर्फी जावेद और अपूर्वा मखीजा उर्फ द रिबेल किड के बीच का झगड़ा अब और गहरा हो गया है. अपूर्वा ने रविवार, 15 जून 2025 को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दावा किया कि उर्फी ने ऑफ-कैमरा उनके साथ बदतमीजी की, गाली दी और अपमान किया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
The Traitors
Courtesy: Social Media

The Traitors: रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में उर्फी जावेद और अपूर्वा मखीजा उर्फ द रिबेल किड के बीच का झगड़ा अब और गहरा हो गया है. अपूर्वा ने रविवार, 15 जून 2025 को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दावा किया कि उर्फी ने ऑफ-कैमरा उनके साथ बदतमीजी की, गाली दी और अपमान किया. इसके जवाब में उर्फी ने सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि यह सब पहले से तय था, लेकिन अपूर्वा ने घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया. उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे भावुक होकर बोलीं, 'मैं सचमुच कांप रही हूं. अपूर्वा मुझे खलनायक के रूप में दिखा रही है, जो मैं नहीं हूं.'

उर्फी ने अपूर्वा के साथ अपनी चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए और लिखा, 'सब कुछ प्लान किया हुआ था. हमने उस घटना के बाद बात की थी. लेकिन अपूर्वा का इसे बढ़ा-चढ़ाकर मुझे बुरा दिखाना गलत है.' उन्होंने बताया कि एक दिन पहले जन्नत ज़ुबैर अपने माता-पिता के लिए रो रही थीं, तब अपूर्वा ने उनकी भावनाओं का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'इस उम्र में माता-पिता के लिए रोना? पागलपंती है.' उर्फी ने यह भी दावा किया कि जब वे जन्नत को सांत्वना देने गईं, तो अपूर्वा ने क्रू और कलाकारों के सामने उन्हें गाली दी, 'बह***, जा ना यहां से.' 

अपूर्वा मखीजा के बयान पर उर्फी की पलटवार

उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा, 'अपमान मेरी सबसे बड़ी असुरक्षा है. सालों से इंटरनेट पर मेरा मज़ाक उड़ाया गया, जिससे मेरे अंदर असुरक्षा पैदा हो गई. जब अपूर्वा ने मुझे गालियां दीं, तो मेरा अहंकार आहत हुआ.' उन्होंने माना कि उनका जवाब देना शायद गलत था, लेकिन अपूर्वा का उन्हें खलनायक के तौर पर पेश करना उन्हें दुखी कर रहा है. उर्फी ने कहा, 'मुझे नहीं पता क्यों अब यह नफरत मुझे इतना प्रभावित कर रही है.'

अपूर्वा ने अपने वीडियो में बताया कि उर्फी ने ऑफ-कैमरा उन्हें 'भ*चद अपूर्वा इधर आओ' कहकर पुकारा और कहा, 'तुम्हारी औकात नहीं है मुझसे बात करने की.' इससे अपूर्वा को गहरा दुख पहुंचा, और वे रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि यह उनके सबसे बड़े डर को छू गया कि वे शो में रहने लायक नहीं हैं. अपूर्वा ने यह भी बताया कि शो से पहले उनकी मां से अनबन थी, जिससे वे पहले से भावुक थीं.

सोशल मीडिया पर हंगामा

इस विवाद ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया है. कुछ लोग उर्फी के पक्ष में हैं, जो मानते हैं कि अपूर्वा ने कहानी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, जबकि दूसरे अपूर्वा का समर्थन कर रहे हैं. उर्फी के प्रशंसकों ने उनकी भावनात्मक अपील का समर्थन किया, वहीं अपूर्वा के समर्थकों ने उर्फी के व्यवहार को गलत ठहराया.