Bloody Daddy Actor Rajeev Khandelwal: बॉलीवुड और टीवी के मशहूर अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिनों के संघर्ष और कास्टिंग काउच जैसे गंभीर मुद्दे पर खुलकर बात की. 'कहीं तो होगा' जैसे हिट टीवी शो से घर-घर में पहचान बनाने वाले राजीव ने बताया कि कैसे उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई और रास्ते में आई हर एक परेशानी का डटकर सामना किया. एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए, जो फैंस के लिए प्रेरणादायक हैं.
जब शाहिद कपूर के को-स्टार राजीव खंडेलवाल संग हुआ कास्टिंग काउच
राजीव ने बताया कि 'कहीं तो होगा' की सफलता के बाद उन्हें डर था कि कहीं वह 'एक हिट' तक ही सीमित न रह जाएं. लेकिन उन्होंने खुद पर भरोसा रखा और मेहनत से अपनी पहचान बनाई. उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा अपने काम को ईमानदारी से किया. लोग तारीफ करते थे, लेकिन मैं चाहता था कि मैं सचमुच उसे डिजर्व करूं.' उनकी यह सोच उनकी मजबूत इच्छाशक्ति को दर्शाती है.
'सॉरी, मुझसे ये नहीं होगा'
इंटरव्यू में राजीव ने कास्टिंग काउच के अपने अनुभव को भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में एक नामी प्रोड्यूसर ने उनसे अनुचित मांग की थी. राजीव ने साफ मना कर दिया और कहा, 'सॉरी, मुझसे ये नहीं होगा.' उन्होंने अपनी गरिमा और आत्मसम्मान को प्राथमिकता दी. राजीव ने यह भी कहा कि पुरुषों को भी इंडस्ट्री में ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन समाज अक्सर इसे हल्के में लेता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि आत्मविश्वास और सही मूल्यों पर अडिग रहना जरूरी है.
शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता
राजीव ने 'आमिर', 'टेबल नं. 21', और हाल ही में 'ब्लडी डैडी' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. उनकी वेब सीरीज 'शो टाइम' को भी खूब सराहना मिली. राजीव का यह खुलासा न केवल इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि सही रास्ते पर चलकर सफलता हासिल की जा सकती है. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी हिम्मत और ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं. राजीव की यह कहानी हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को सच करने के लिए संघर्ष कर रहा है.