Who Is Khushi Mukherjee: खुशी मुखर्जी, जिनका नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल हैं. 24 नवंबर 1996 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में जन्मीं 28 वर्षीय खुशी ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में तमिल फिल्म 'अंजल थुराई' से की थी. इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्मों जैसे 'डोंगा प्रेमा' और 'हर्ट अटैक' में काम किया. बॉलीवुड में उनकी फिल्म 'श्रृंगार' भी रिलीज हुई. हालांकि उन्हें असली पहचान टेलीविजन और रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 10' से मिली. इसके अलावा उन्होंने 'बालवीर रिटर्न्स' जैसे टीवी शोज में भी अभिनय किया है.
बोल्ड फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में हैं खुशी मुखर्जी
अभिनय के साथ-साथ खुशी मुखर्जी एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं. खबरों के मुताबिक वह अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी चलाती हैं. लेकिन इन दिनों वह अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने बोल्ड फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में मुंबई की सड़कों पर उनकी रिवीलिंग ड्रेसेज, जैसे गोल्डन हॉल्टर-नेक ड्रेस और साइड-कट ब्लैक ड्रेस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इन वीडियोज में वह हवा के कारण अपनी ड्रेस संभालती नजर आईं, जिसके बाद नेटिजन्स ने उनकी आलोचना शुरू कर दी. कुछ ने उनके कपड़ों को 'अश्लील' और बहुत ही भद्दा बताया.
खुशी ने ट्रोलिंग का जवाब देते हुए कहा, 'मैंने थॉन्ग पहना था, क्या आपने देखा?' उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने फैशन चॉइसेज के लिए माफी नहीं मांगेंगी, क्योंकि उनकी प्रेरणा हॉलीवुड सितारे जैसे जेनिफर लोपेज और पेरिस हिल्टन हैं. 'ससुराल सिमर का' की अभिनेत्री फलक नाज ने बिना नाम लिए खुशी के कपड़ों पर सवाल उठाए और सरकार से ऐसी ड्रेसेज पर कार्रवाई की मांग की. पैपराजी ने भी खुशी पर निशाना साधा, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी, लेकिन अपने स्टाइल को सही ठहराया. खुशी का कहना है कि वह अभिव्यक्ति की आजादी में विश्वास रखती हैं और अपने फैशन के साथ प्रयोग करना जारी रखेंगी. उनकी ये बेबाकी और बोल्डनेस उन्हें चर्चा में रखती है.