menu-icon
India Daily

Maalik Trailer Out: भोली-भाली शक्ल पर दिखा खून खराबा... राजकुमार राव की 'मालिक' का धांसू ट्रेलर रिलीज, एक्टर का धाकड़ अंदाज देख खड़े हुए रोंगटे

राजकुमार राव एक बार फिर अपने फैंस के लिए कुछ खास लेकर आए हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'मालिक' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस ट्रेलर में राजकुमार राव एक खूंखार गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Maalik Trailer Out
Courtesy: social media

Maalik Trailer Out: बॉलीवुड के चहेते अभिनेता राजकुमार राव एक बार फिर अपने फैंस के लिए कुछ खास लेकर आए हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'मालिक' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस ट्रेलर में राजकुमार राव एक खूंखार गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो उनकी अब तक की सबसे अलग और दमदार भूमिका है. फैंस उनके इस नए अवतार को देखकर एक्साइटेड हैं.

राजकुमार राव की 'मालिक' का धांसू ट्रेलर रिलीज

'मालिक' का ट्रेलर 1988 के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां राजकुमार राव का किरदार 'मालिक' अंडरवर्ल्ड की दुनिया में अपनी ताकत और रुतबा बनाता है. ट्रेलर में उनकी दमदार डायलॉग डिलीवरी और खतरनाक अंदाज ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. एक सीन में वे कहते हैं, 'पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं,' जो उनके किरदार की महत्वाकांक्षा और जुनून को दर्शाता है. उनके साथ मानुषी छिल्लर भी मुख्य भूमिका में हैं, जो एक नई और रोमांटिक जोड़ी के रूप में दर्शकों को लुभा रही हैं.

ट्रेलर में हाई-वोल्टेज एक्शन, शानदार सिनेमैटोग्राफी और गैंगस्टर ड्रामा का तड़का देखने को मिला है. राजकुमार ने अपने किरदार के लिए खास तैयारी की है, जिसमें AK-47 चलाने की ट्रेनिंग और 80 दिनों तक दाढ़ी बढ़ाना शामिल है. उनके इस समर्पण की तारीफ हर तरफ हो रही है. मानुषी छिल्लर ने भी अपने किरदार को लेकर उत्साह जताया और कहा कि यह उनके लिए एक अनोखा अनुभव रहा है.

11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'मालिक'

फिल्म में प्रसेनजीत चटर्जी, मेधा शंकर, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं. निर्देशक पुलकित की यह फिल्म टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले बनी है. 'मालिक' 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे लेकर उत्साह चरम पर है. फैंस का कहना है कि राजकुमार का यह नया अवतार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाला है.