menu-icon
India Daily

कौन हैं 'गुल्लक' के अमन मिश्रा? रील लाइफ भूल जाइए, रियल लाइफ में हैं 'असली कलाकार'

गुल्लक(Gullak) वेब सीरीज के अमन मिश्रा (Aman Mishra) तो आपको याद ही होंगे. जी हां, इस रोल को अभिनेता हर्ष मायर (Harsh Mayar) ने निभाया है. हर्ष सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरों से फैंस को अपना दीवाना बना लेते हैं. हर्ष मायर अच्छे एक्टर के साथ अच्छे सिंगर भी है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
harsh mayar
Courtesy: Social Media

Harsh Mayar: इन दिनों कई सारी ऐसी वेब सीरीज आई है जो कि लोगों का मनोरंजन कर रही हैं. कुछ आ गई हैं तो कुछ अभी आनी बाकी हैं. आज हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जिसको दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. जी हां, हम 'गुल्लक' वेब सीरीज की बात कर रहे रहे हैं. गुल्लक के अमन मिश्रा तो आपको याद ही होंगे. जी हां, इस रोल को अभिनेता हर्ष मायर (Harsh Mayar) ने निभाया है.

आज हम आपको हर्ष मायर (Harsh Mayar) की पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हैं जो कि रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी कमाल है. हर्ष मायर रियल लाइफ में काफी कूल है और एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. हर्ष ने कई ऐसी वीडियो शेयर की है जिसमें वह गाना गा रहे हैं. उनके इस टैलेंट को देख फैंस काफी हैरान है और खुश भी हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Harsh Mayar (@haanjiharsh)

कौन है हर्ष मायर

आपको बता दें कि हर्ष ने 24 साल की उम्र में शादी कर ली लेकिन इनकी शादी के बाद हर कोई इनसे सवाल करता है कि आपने इतनी जल्दी क्यों शादी की. अब अपनी शादी को लेकर खुद हर्ष ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा-  'मुझे सही समय पर पार्टनर मिली और मैंने उनसे शादी कर ली. मुझे लगता है कि शादी के बाद मैं कई चीजों से बच जाऊंगा. मेरा काम एक्टिंग करना है और मैं उस पर ही फोकस करना चाहता हूं. ईमानदारी से काम करने में मुझे मजा आता है. मेरा ऐसा मनना है कि शादी लाइफ की बहुत जरूरी चीज है. शायद मैं लाइफ में सेटल हो रहा हूं.'

हर्ष मायर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. Harsh Mayar ने रानी मुखर्जी की हिचकी में भी काम किया है.