menu-icon
India Daily

Nicholas Pooran ने दोहराया 17 साल पुराना इतिहास, युवराज के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बैटर बने

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 98 रनों की पारी खेली और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो टी20 विश्व कप में एक ओवर मे 36 रन बनाने वाले युवराज सिंह के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के खिलाफ यह खास उपलब्धि हासिल की है.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Nicholas Pooran
Courtesy: Twitter

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 का 40 वां मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी. ग्रुप स्टेज में वेस्टइंडीज की यह लगातार चौथी जीत है. जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे, जिन्होंने 98 रनों की विस्फोटक पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

निकोलस पूरन ने 53 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से 98 रन बनाए. उनकी इस पारी के दम पर विंडीज ने 5 विकेट खोकर 218 रन किए थे, जवाब में अफगान टीम 114 रनों पर सिमट गई. इस मुकाबले में अफगान टीम के तेज गेंदबाज अजमतुल्ला उमरजई ने तीसरे ओवर में कुल 36 रन लुटा दिए. इस ओवर में निकोलस पूरन के तबाही मचाई और युवराज सिंह के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.



ऐसा करने वाले दूसरी बैटर बने पूरन

अब निकोलस पूरन टी20 विश्व कप के इतिहास में युवराज सिंह के बाद एक ओवर में 36 रन बटोरने वाले दूसरी बल्लेबाज बन गए है. युवराज ने आज से ठीक 17 साल पहले 2007 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के ठोककर 36 रन बनाए थे. हालांकि टी20 में यह कमाल किरोन पोलार्ड, रोहित शर्मा, दिपेंद्र सिंह ऐरी भी कर चुके हैं.

पूरन ने जिस ओवर में 36 रन बटोरे, वो इस तरह रहा

( 6 N4 Wd5 0 L4 4 6 6) पूरन ने इस ओवर की ओवर की पहली गेंद सिक्स लगाया. फिर दूसरी गेंद नो बॉल हुई, जिस पर चौका आया. तीसरी गेंद वाइड फेंकी, जिस पर चौका लगा. इस तरह एक ही लीगल बॉल पर 16 रन बने. फिर दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना, जबकि वह फ्री हिट थी. तीसरी और चोथी बॉल पर फिर चौका आया जिस तीसरी गेंद पर चौका गया था, वो लेग बाई से आया था. अब 5वीं और छठवीं गेंद पर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने छक्के ठोके दिए. इस तरह इस ओवर में कुल 36 रन बने.

T20I के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • 36 रन - युवराज सिंह (IND) बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड (ENG), डरबन, 2007
  • 36 रन - कीरोन पोलार्ड (WI) बनाम अकिला धनंजय (SL), कूलिज, 2021
  • 36 रन - रोहित शर्मा और रिंकू सिंह (IND) बनाम करीम जनत (AFG), बेंगलुरु, 2024
  • 36 रन - दीपेंद्र सिंह ऐरी (NEP) बनाम कामरान खान (QAT), अल अमेरात, 2024
  • 36 - निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स (WI) बनाम अजमतुल्लाह उमरजई (AFG), सेंट लूसिया, 2024