मुंबई: पंजाबी सिंगर करण औजला इन दिनों एक विवाद में घिरे हुए हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी खबरें फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच एक थ्रोबैक मोमेंट वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बॉस 13 की फेमस कंटेस्टेंट शहनाज गिल की करण औजला के प्रति दीवानगी दिखाई दे रही है. शहनाज ने सालों पहले करण के गाने 'डॉन्ट लुक' से इंस्पायर्ड होकर उनका टैटू बनवाया था, जो काफी चर्चा में रहा था.
शहनाज गिल, जो पंजाब की कैटरीना के नाम से जानी जाती हैं, अपने शुरुआती करियर में करण औजला की जबरदस्त फैन थीं. उन्होंने अपनी कमर पर करण औजला का चेहरा टैटू करवाया था, जो उनके सुपरहिट गाने 'डॉन्ट लुक' के पोस्टर से लिया गया था. टैटू के नीचे 'डॉन्ट लुक' लिखा हुआ था. इस टैटू को बनवाते हुए का पूरा वीडियो छह साल पहले Kamz Inkzone नाम के टैटू आर्टिस्ट ने अपलोड किया था, जो अब फिर से वायरल हो रहा है.
शहनाज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें करण औजला का अंदाज और लुक बहुत पसंद है. उन्होंने मजाक में कहा था कि वे चाहती हैं कि उनका फ्यूचर हसबैंड भी करण जैसा अटिट्यूड और स्टाइल वाला हो. यह बात उस समय काफी वायरल हुई थी और फैंस को लगा कि शहनाज सचमुच करण की दीवानी हैं.
करण औजला को जब इस टैटू के बारे में पता चला, तो उन्होंने काफी खुशी जताई. एक पॉडकास्ट में उन्होंने रिएक्शन देते हुए कहा था कि उन्हें अच्छा लगा, क्योंकि शहनाज भी पंजाब से हैं और उनका सपोर्ट देखकर मजा आया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा 'मुझे वो लाइक करती हैं' और बताया कि उन्होंने शहनाज से पहले मुलाकात में बात की थी.
करण ने कहा कि किसी का उनका टैटू बनवाना उनके लिए सम्मान की बात है. यह मोमेंट अब इसलिए फिर से चर्चा में है क्योंकि करण औजला हाल ही में कुछ पर्सनल विवादों में फंसे हैं. लेकिन फैंस इस पुराने क्यूट इंसिडेंट को याद करके एंजॉय कर रहे हैं. शहनाज और करण दोनों ही पंजाबी इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं और उनके बीच का यह फैन-आर्टिस्ट वाला कनेक्शन लोगों को पसंद आता है.