मुंबई: पंजाबी संगीत जगत के सुपरस्टार करण औजला इन दिनों एक बड़े विवाद में घिरे हुए हैं. एक यूएस-बेस्ड आर्टिस्ट ने आरोप लगाया है कि करण ने अपनी पत्नी पलक औजला से छुपाकर उनके साथ प्राइवेट रिलेशनशिप में थे. यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस में हड़कंप मचा हुआ है. करण ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
पलक औजला करण औजला की पत्नी हैं और एक सफल मेकअप आर्टिस्ट तथा बिजनेसवुमन के रूप में जानी जाती हैं. वे कनाडा में रहती हैं और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना मजबूत नाम बना चुकी हैं. पलक ने मैसन पाल्के नाम से एक लग्जरी ब्यूटी सैलून की शुरुआत की है, जो कनाडा में चल रहा है. हाल ही में उन्होंने दुबई में भी इस ब्रांड को विस्तार दिया है, जहां यह एक प्रीमियम लेडीज-ओनली सैलून के रूप में लोकप्रिय हो रहा है. यहां हेयर, नेल्स, स्किनकेयर, स्पा और अन्य लग्जरी ब्यूटी सर्विसेज दी जाती हैं, जिसमें इंटरनेशनल ब्रांड्स का इस्तेमाल होता है.
पलक का इंस्टाग्राम अकाउंट काफी एक्टिव है, जहां वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ, मेकअप टिप्स और बिजनेस अपडेट्स शेयर करती हैं. उनकी इंस्टा बायो में खुद को CEO और फाउंडर ऑफ मैसन पाल्के बताया गया है, साथ ही वे करण को अपना पति बताकर प्यार जाहिर करती हैं. पलक पंजाबी मूल की हैं लेकिन कनाडा में जन्मी और पली-बढ़ी हैं. वे फैशन, ब्यूटी और आर्टिस्ट्री की शौकीन हैं और अपने काम में क्रिएटिविटी दिखाती हैं.
करण और पलक की मुलाकात साल 2014 में हुई थी, जब करण काफी युवा थे. दोनों ने लगभग 9-10 साल तक डेटिंग की और एक-दूसरे के साथ जीवन के उतार-चढ़ाव देखे. करण ने कई इंटरव्यू में बताया है कि पलक उनके लिए बहुत खास हैं. उन्होंने कहा था कि पलक ने उनके माता-पिता के निधन के बाद उनका बहुत ख्याल रखा और उन्हें मेंटली सपोर्ट किया.
करण ने एक पॉडकास्ट में कहा 'अगर वो मेरे साथ नहीं होतीं तो मैं शायद आज यहां नहीं होता.' दोनों ने मार्च 2023 में मेक्सिको में एक खूबसूरत और इंटीमेट वेडिंग की. यह शादी फैंस को बहुत पसंद आई क्योंकि यह सिंपल और रोमांटिक थी. शादी के बाद भी पलक ने अपनी इंडिपेंडेंट पहचान बनाए रखी और करण के फेम के साए में नहीं रहीं. वे अक्सर करण के कंसर्ट्स में दिखती हैं और उनका सपोर्ट करती हैं.