menu-icon
India Daily

अक्षय की फिटनेस के कारण अरशद वारसी को मिली थी ये सजा! जान आपकी भी कांप जाएगी रूह

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. 57 साल की उम्र में भी, वह युवा सितारों को टक्कर देने में पीछे नहीं रहते. लेकिन उनके इस फिटनेस जुनून के कुछ किस्से भी हैं, जो सुनने में मजेदार हैं। इनमें से एक किस्सा अरशद वारसी का है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
arshad warsi
Courtesy: x

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. 57 साल की उम्र में भी, वह युवा सितारों को टक्कर देने में पीछे नहीं रहते. लेकिन उनके इस फिटनेस जुनून के कुछ किस्से भी हैं, जो सुनने में मजेदार हैं। इनमें से एक किस्सा अरशद वारसी का है.

यह कहानी तब की है जब अरशद और अक्षय अपनी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का प्रमोशन कर रहे थे. एक दिन अरशद ने अक्षय की फिटनेस की वजह से एक मजेदार लेकिन थोड़ी खतरनाक स्थिति का सामना किया. अरशद ने अक्षय की तारीफ करते हुए बताया कि अक्षय एक फिटनेस फ्रीक हैं, जो रात को जल्दी सोते हैं और सुबह जल्दी उठते हैं.

क्या है कारण?

एक बार शूटिंग के बाद, जब ठंड काफी बढ़ गई थी, अरशद ने देखा कि अक्षय कहीं से लौट रहे हैं. उन्होंने पूछा, 'आप कहां से आ रहे हैं?' तो अक्षय ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं पूल से नहाकर आया हूं.' यह सुनकर अरशद हैरान रह गए.

अरशद ने बताया कि जब वह पूल के पास गए, तो उन्होंने देखा कि पानी बहुत ही ठंडा है. उन्होंने सोचा कि इतनी ठंडी पानी में कोई कैसे नहा सकता है. काफी देर सोचने के बाद, अरशद ने यह फैसला किया कि अगर अक्षय यह कर सकते हैं, तो वह भी कोशिश करेंगे. 

पूल में उतरते ही उन्हें महसूस हुआ कि ठंड इतनी है कि वह कुछ ही सेकंड में बाहर आ गए. जब उन्होंने अक्षय से पूछा कि कैसे वह इतने ठंडे पानी में नहा सकते हैं, तो अक्षय ने जवाब दिया, 'अरे, ठंडा क्यों? ऊपर तो हॉट वॉटर पूल भी है, मैं तो वहां गया था!'

इस बात को सुनकर अरशद दंग रह गए. अक्षय की फिटनेस और उनके साहस ने अरशद को उनकी हिम्मत का एहसास कराया. यह कहानी दर्शाती है कि अक्षय कुमार न केवल अपने फिटनेस के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपने दोस्त और सह-कलाकारों पर भी अपनी ऊर्जा का प्रभाव छोड़ते हैं. 

इस प्रकार, अक्षय का फिटनेस का जुनून सिर्फ उन्हें नहीं, बल्कि उनके आसपास के लोगों को भी प्रेरित करता है. उनकी यह कहानी हमें यह सिखाती है कि कभी-कभी हमें चुनौती लेने से पहले सोच-विचार करना चाहिए, खासकर जब बात अक्षय कुमार की फिटनेस की हो.