menu-icon
India Daily

Grammy Awards 2026: कब और कैसे देख सकेंगे ग्रैमी अवॉर्ड्स 2026? यहां जानें होस्ट से लेकर परफॉर्मेंस तक सबकुछ

68वां ग्रैमी अवार्ड्स समारोह 1 फरवरी को लॉस एंजिल्स में सितारों से सजी एक शानदार लाइन-अप, नई श्रेणियों और ऐतिहासिक नामांकनों के साथ वापसी कर रहा है.

antima
Edited By: Antima Pal
Grammy Awards 2026: कब और कैसे देख सकेंगे ग्रैमी अवॉर्ड्स 2026? यहां जानें होस्ट से लेकर परफॉर्मेंस तक सबकुछ
Courtesy: x

मुंबई: 68वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 1 फरवरी 2026 को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो.कॉम एरिना में धूमधाम से मनाई जाएगी. इस साल नए कैटेगरी, ऐतिहासिक नामांकन और स्टार-स्टडेड लाइनअप के साथ यह इवेंट पिछले सालों से ज्यादा रोमांचक होने वाला है. पिछले साल हाइब्रिड ब्रॉडकास्ट ने कैलिफोर्निया में वाइल्डफायर रिलीफ के लिए 9 मिलियन डॉलर जुटाए थे और इस बार भी म्यूजिक इंडस्ट्री का धमाल मचने वाला है.

ग्रैमी अवॉर्ड्स कब और कहां?

यह शो रविवार, 1 फरवरी 2026 को होगा. मुख्य टेलीकास्ट शाम 8 बजे ईस्टर्न टाइम / 5 बजे पैसिफिक टाइम (भारत में सोमवार सुबह 6:30 बजे IST) शुरू होगा. यह CBS चैनल पर लाइव ब्रॉडकास्ट होगा.

कैसे देखें ग्रैमी अवॉर्ड्स?

अमेरिका में CBS देखने वाले दर्शक लोकल चैनल पर ट्यून कर सकते हैं. स्ट्रीमिंग के लिए Paramount+ Premium सब्सक्राइबर्स लाइव देख सकेंगे, जबकि Essential टियर वाले अगले दिन ऑन-डिमांड देख सकते हैं. Paramount+ Premium सब्सक्रिप्शन $13/महीना से शुरू होता है और अक्सर 7-डे फ्री ट्रायल मिलता है. बिना केबल वाले यूजर्स Hulu + Live TV, YouTube TV, FuboTV या DIRECTV STREAM जैसी सर्विसेज से CBS चैनल देख सकते हैं, जिनमें ज्यादातर फ्री ट्रायल उपलब्ध हैं.

ग्रैमी प्रीमियर सेरेमनी, जहां ज्यादातर अवॉर्ड्स दिए जाते हैं, दोपहर 3:30 बजे ET / 12:30 बजे PT (भारत में सोमवार सुबह 2:30 बजे IST) Recording Academy के YouTube चैनल और live.GRAMMY.com पर लाइव स्ट्रीम होगी.

होस्ट कौन?

कॉमेडियन ट्रेवर नोआ छठी बार लगातार होस्ट बनकर लौट रहे हैं, लेकिन यह उनका आखिरी साल होगा. रिकॉर्डिंग एकेडमी ने इसे 'जेनरेशनल रन' कहा है. ट्रेवर इस साल अपनी बच्चों की किताब 'Into the Uncut Grass' के ऑडियो नैरेशन के लिए नामांकित भी हैं.

परफॉर्मर्स कौन-कौन?

इस साल स्टेज पर कई बड़े नाम नजर आएंगे. Sabrina Carpenter पहले से कन्फर्म परफॉर्मर हैं. सभी 8 बेस्ट न्यू आर्टिस्ट नॉमिनीज - Addison Rae, Alex Warren, KATSEYE, Leon Thomas, Lola Young, Olivia Dean, SOMBR और The Marías - स्पेशल बेस्ट न्यू आर्टिस्ट सेगमेंट में परफॉर्म करेंगे. हाल ही में Clipse और Pharrell Williams को भी परफॉर्मर्स में जोड़ा गया है और भी कई नाम जल्द घोषित होने वाले हैं, जिससे शो और धमाकेदार बनेगा.

नॉमिनेशन्स की झलक

इस साल Kendrick Lamar सबसे ज्यादा 9 नामांकन के साथ आगे हैं. Bad Bunny, Lady Gaga, Sabrina Carpenter, Doechii, Chappell Roan जैसे नाम रिकॉर्ड ऑफ द ईयर, अल्बम ऑफ द ईयर जैसी बड़ी कैटेगरी में मुकाबला कर रहे हैं. नए कैटेगरी और कॉम्पिटिटिव फील्ड इसे और रोचक बना रहे हैं. ग्रैमी अवॉर्ड्स म्यूजिक फैंस के लिए साल का सबसे बड़ा इवेंट है.