पाकिस्तान की प्रसिद्ध TikTok इंफ्लुएंसर कनवाल आफताब हाल ही में एक निजी वीडियो लीक होने के बाद चर्चा में आई हैं. वह इस समय सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले नामों में से एक बन गई हैं. उनका प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. हालांकि, यह पहली घटना नहीं है इससे पहले तीन लोगों का और वीडियो सामने आ चुका है. अब लोगों के मन में सवाल पैदा हो रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है कि लगातार इंफ्लूएंसर के प्राइवेट वीडियो लीक हो रहे हैं.
कनवाल आफताब पहली नहीं हैं इससे पहले, मथीरा खान, मिनाहिल मलिक और इम्शा रहमान जैसे अन्य पाकिस्तानी सोशल मीडिया सितारे भी इसका शिकार हो चुके हैं.
लीक हुई MMS वीडियो और तस्वीरों में कनवाल को एक अजीब स्थिति में दिखाया गया है, जिससे उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स में हड़कंप मच गया है. हालांकि, कनवाल आफताब ने इस विवाद पर अभी तक सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस मुद्दे पर चुप रहने का फैसला ले सकती हैं.
कनवाल आफताब ने TikTok पर अपनी वीडियो और कंटेंट के जरिए लोकप्रियता हासिल की थी और इसके बाद वह मॉडलिंग की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. वह लाहौर की रहने वाली हैं और उनका विवाह Zulqarnain Sikandar से हुआ था, जो खुद भी एक मशहूर TikTok स्टार हैं. इस जोड़े ने 2021 में शादी की थी और 2023 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. उनकी शादी और परिवार के बारे में भी सोशल मीडिया पर कई पोस्ट और तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं, जिनमें उनके खुशहाल जीवन को दर्शाया गया है.
सवाल ये है कि आखिर क्यों लगातार सबके ऐसे प्राइवेट वीडियो लीक हो रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि फेम पाने के लिए सारे इंफ्लूएंसर में ऐसा कर रहे हैं.