74 की उम्र में कैसे फिट दिखते हैं रजनीकांत? जानें 'कुली' का वर्कआउट रूटीन


Antima Pal
2025/08/15 17:02:07 IST

सिर चढ़कर बोल रहा है 'कुली' का फीवर

    हाल ही में रजनीकांत की 'कुली' का फीवर हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है.

Credit: social media

नए एक्टर्स पर भारी पड़ रहे रजनीकांत

    74 साल की उम्र में भी रजनीकांत नए एक्टर्स पर भारी पड़ रहे हैं.

Credit: social media

रजनीकांत ने किए जबरदस्त एक्शन सीन्स

    कुली में रजनीकांत ने जबरदस्त एक्शन सीन्स किए हैं.

Credit: social media

एक्टर की एनर्जी करती है लोगों को इंस्पायर

    उनकी एनर्जी लोगों को इंस्पायर करती है.

Credit: social media

फिट रहने के लिए क्या करते हैं कुली?

    क्या आपको पता है रजनीकांत इस उम्र में भी फिट रहने के लिए क्या करते हैं? चलिए जानते हैं...

Credit: social media

'कुली' का वायरल हुआ वीडियो

    सोशल मीडिया पर रजनीकांत की एक वर्कआउट वीडियो वायरल हो रही है.

Credit: social media

लोगों ने एक्टर की तरह शुरू किया वर्कआउट करना

    जिसे देखने के बाद लोगों ने उनकी तरह वर्कआउट करना शुरू कर दिया है.

Credit: social media

योग और मेडिटेशन पर देते हैं ध्यान

    बता दें कि रजनीकांत सुबह जल्दी उठकर योग और मेडिटेशन करते हैं.

Credit: social media

रजनीकांत करते हैं सुबह की सैर

    वह रोजाना सुबह की सैर को बहुत अहमियत देते हैं.

Credit: social media
More Stories