War 2 Vs Coolie Box Office Collection Day 4: स्वतंत्रता दिवस के लंबे वीकेंड से एक दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई है. पीछले चार दिनों में दोनों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 और रजनीकांत की कुली ने 14 अगस्त को रिलीज होकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा किया है. चार दिनों की जंग के बाद अब साफ है कि रजनीकांत की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़त बना ली है.
रविवार को चौथे दिन वॉर 2 ने 31 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि कुली ने 35 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस तरह लंबे वीकेंड के बाद कुली का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 194.25 करोड़ रुपये पहुंच गया है. वहीं वॉर 2 अब तक 173.60 करोड़ रुपये ही कमा पाई है.
दोनों फिल्मों ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी. कुली ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये कमाए है. वॉर 2 ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर वॉर 2 ने कुली से ज्यादा कमाई करते हुए बढ़त बनाने की कोशिश की, लेकिन बाकी दिनों में कुली लगातार आगे रही है.
कुली की सबसे बड़ी कमाई तमिलनाडु से आ रही है, जहां रजनीकांत का स्टार पावर अपार है. वहीं वॉर 2 का कलेक्शन हिंदी पट्टी से मजबूत रहा. यह दर्शाता है कि दोनों फिल्मों की क्षेत्रीय पकड़ मजबूत है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर रजनीकांत की फिल्म को अधिक दर्शक मिल रहे हैं.
कुली को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र और सत्यराज जैसे सितारे शामिल हैं. वहीं वॉर 2 को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी अहम किरदार निभा रहे हैं.