
IVF के जरिए बॉलीवुड के इन सितारों को मिला माता-पिता बनने का सुख
Babli Rautela
2025/07/25 11:31:51 IST

प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा ने 2021 में आईवीएफ के जरिए अपने पति जीन गुडइनफ के साथ जुड़वां बच्चों, जय और जिया, का स्वागत किया.
Credit: Social Media
फराह खान
कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान ने 43 की उम्र में 2008 में आईवीएफ की मदद से तीन बच्चों—जार, दिवा और आन्या—को जन्म दिया.
Credit: Social Media
कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक जैसे सितारों ने भी आईवीएफ या सरोगेसी की मदद से अपने परिवार को पूरा किया. ये कहानियां तकनीक और सपनों के मेल का प्रतीक हैं.
Credit: Social Media
लिसा रे
लिसा रे ने आईवीएफ उपचार का विकल्प चुना और 40 की उम्र के मध्य में अपने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया.
Credit: Social Media
तुषार कपूर
तुषार कपूर ने सरोगेसी के जरिए अपने बेटे लक्ष्य के पिता बनने का सुख प्राप्त किया. उन्होंने इस तकनीक को अपनाकर सिंगल पेरेंट बनने का फैसला किया.
Credit: Social Media
करण जौहर
करण जौहर ने भी आईवीएफ या सरोगेसी की मदद से अपने परिवार को पूरा किया.
Credit: Social Media
सनी लियोनी
सनी लियोनी ने भी आईवीएफ या सरोगेसी की मदद से अपने परिवार को पूरा किया.
Credit: Social Media
गौरी खान
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने तीसरे बच्चे अबराम के लिए आईवीएफ सरोगेसी का सहारा लिया.
Credit: Social Media
किरण राव का सरोगेसी सफर
किरण राव ने 2011 में सरोगेसी के जरिए बेटे आजाद को जन्म दिया. आमिर खान के साथ शादी के बाद कई सालों की कोशिशों के बाद उन्होंने यह रास्ता चुना.
Credit: Social Media