War 2 Janaab E Aali Song: यश राज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' का गाना 'जनाबे आली' का टीजर रिलीज हो चुका है और यह फैंस को झूमने पर मजबूर कर रहा है. इस गाने में बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' ऋतिक रोशन और साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के बीच शानदार डांस बैटल देखने को मिल रहा है. टीजर में दोनों स्टार्स की एनर्जी, स्टाइल और शानदार कोरियोग्राफी दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचने में काफी कामयाब होगी.
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने स्वैग और स्टाइल से मचाया धमाल
'जनाबे आली' का टीजर 7 अगस्त 2025 को रिलीज किया गया, जिसमें दोनों सितारे वाइट आउटफिट में डांस फ्लोर पर धमाल मचाते नजर आए. गाने का बैकग्राउंड शानदार है, जिसमें सैकड़ों डांसर्स, चमकती लाइट्स से भरा माहौल है. यश राज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- 'जिस डांस वॉर का आप इंतजार कर रहे थे, वह अब बस कुछ ही दिन दूर है. देखिए टीजर... 'जनाबे आली' पूरा गाना केवल सिनेमाघरों में! 'वॉर 2' 14 अगस्त से हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज.'
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 7, 2025
यह गाना बॉस्को मार्टिस द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है और इसे यश राज स्टूडियोज में फिल्माया गया है. गाने में 500 से ज्यादा डांसर्स शामिल हैं, जो इसे और बेहतरीन बनाते हैं. निर्माता आदित्य चोपड़ा ने फैसला किया है कि 'जनाबे आली' का पूरा गाना ऑनलाइन रिलीज नहीं होगा, बल्कि इसे केवल सिनेमाघरों में ही देखा जा सकेगा. यह रणनीति दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए अपनाई गई है, जैसा कि पहले 'बंटी और बबली' के 'कजरा रे' और 'धूम 3' के 'कमली' गाने के साथ किया गया था.
14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी फिल्म
'वॉर 2' का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और यह फिल्म यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं. 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में दर्शकों के सामने होगी.