menu-icon
India Daily

VVAN Release Date: इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट', फिल्म की रिलीज डेट आई सामने

'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' एक फोल्क थ्रिलर फिल्म है, जो भारतीय पौराणिक कथाओं और रहस्यमयी कहानियों से प्रेरित है. यह फिल्म सेंट्रल इंडिया के घने जंगलों की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां प्राचीन मिथक और रहस्य जीवंत हो उठते हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे, जो पारंपरिक लोककथाओं से जुड़ा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
VVAN Release Date
Courtesy: Social Media\

VVAN Release Date: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की आगामी फिल्म 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. यह अवेटेड फिल्म 15 मई, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. निर्माता एकता कपूर और बालाजी मोशन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर एक रोमांचक पोस्टर के साथ इस खबर को शेयर किया, जिसने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है.

इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट'

'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' एक फोल्क थ्रिलर फिल्म है, जो भारतीय पौराणिक कथाओं और रहस्यमयी कहानियों से प्रेरित है. यह फिल्म सेंट्रल इंडिया के घने जंगलों की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां प्राचीन मिथक और रहस्य जीवंत हो उठते हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे, जो पारंपरिक लोककथाओं से जुड़ा है, जबकि तमन्ना भाटिया एक दमदार और रहस्यमयी भूमिका में दिखेंगी.

लाल साड़ी में जंगल की ओर दौड़ते हुए दिखीं तमन्ना भाटिया

फिल्म के टीजर में तमन्ना को एक लाल साड़ी में जंगल की ओर दौड़ते हुए देखा गया, जो दर्शकों के लिए एक रोमांचक अनुभव का वादा करता है. फिल्म का निर्देशन अरुणाभ कुमार और दीपक मिश्रा ने किया है और यह बालाजी मोशन पिक्चर्स और द वायरल फीवर (TVF) के सहयोग से बनाई जा रही है. यह TVF की फीचर फिल्म निर्माण में पहली बड़े प्रोजेक्ट में से एक है. फिल्म की शूटिंग जून 2025 से शुरू होगी और इसे मध्य भारत के वास्तविक जंगलों में फिल्माया जाएगा, जो कहानी को और भी प्रामाणिक बनाएगा.

फिल्म की रिलीज डेट आई सामने

सिद्धार्थ और तमन्ना की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएगी और फैंस इस नई केमिस्ट्री को देखने के लिए एक्साइटेड हैं. पहले इस फिल्म में सारा अली खान के होने की चर्चा थी, लेकिन अब तमन्ना भाटिया इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. सिद्धार्थ की यह फिल्म उनकी पिछली फिल्म 'योद्धा' के बाद एक नया अवतार पेश करेगी. 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' न केवल एक थ्रिलर है, बल्कि यह भारतीय लोककथाओं को आधुनिक सिनेमा के साथ जोड़ने का एक बेहतरीन प्रयास भी है. 15 मई, 2026 को यह फिल्म दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में रिलीज होगी.