menu-icon
India Daily

आमिर खान को एयरपोर्ट पर रिसीव करने आई गौरी स्प्रैट, 14 साल छोटी गर्लफ्रेंड ने पैपराजी से यूं छिपाया चेहरा, वीडियो वायरल

मुंबई एयरपोर्ट पर गौरी ने आमिर का इंतजार कार में किया और पैपराजी की नजरों से बचने की कोशिश की. उनके इस अंदाज ने फैंस का ध्यान खींचा और वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Gauri Spratt With Aamir Khan
Courtesy: Social Media\

Gauri Spratt With Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान एक बार फिर चर्चा में हैं. 60 साल की उम्र में आमिर ने गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार किया है. गौरी, जो आमिर से 14 साल छोटी हैं, हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने पहुंचीं. इस दौरान गौरी ने पैपराजी से चेहरा छिपाने की कोशिश की, लेकिन कैमरों ने इस पल को कैद कर लिया. कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

आमिर खान को एयरपोर्ट पर रिसीव करने आई गौरी स्प्रैट

आमिर और गौरी का रिश्ता पिछले कुछ समय से चर्चा में है. इस साल अपने 60वें जन्मदिन पर आमिर ने गौरी के साथ अपने प्यार को आधिकारिक रूप से दुनिया के सामने रखा. उन्होंने मीडिया से अपनी नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं मांगीं. दोनों को अक्सर मुंबई की सड़कों पर एक साथ देखा जाता है, जहां वे एक खुशहाल रिश्ते का आनंद लेते नजर आते हैं. हालांकि शादी को लेकर अभी कोई बात सामने नहीं आई है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zoom TV (@zoomtv)

मुंबई एयरपोर्ट पर गौरी ने आमिर का इंतजार कार में किया और पैपराजी की नजरों से बचने की कोशिश की. उनके इस अंदाज ने फैंस का ध्यान खींचा और वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. फैंस इस जोड़े की केमिस्ट्री और गौरी की सादगी की तारीफ कर रहे हैं.

'सितारे जमीन पर' की रिलीज की तैयारियों में बिजी एक्टर

आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज की तैयारियों में भी व्यस्त हैं. यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है. आमिर की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों ही इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

बिजनेसवुमन हैं गौरी स्प्रैट

गौरी स्प्रैट एक सफल बिजनेसवुमन हैं और अपनी प्रोफेशनल उपलब्धियों के लिए जानी जाती हैं. आमिर और गौरी का रिश्ता न केवल उनके फैंस के लिए, बल्कि हर उस शख्स के लिए प्रेरणा है जो मानता है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती. इस जोड़े की यह प्यारी कहानी लोगों के दिलों को छू रही है और उनके फैंस उन्हें एक साथ और खुश देखकर बेहद उत्साहित हैं.