menu-icon
India Daily

'कितना झूठा है ये आदमी...', विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप को बताया शराबी, अब भड़के फिल्ममेकर ने यूं लिया बदला!

यह विवाद तब शुरू हुआ, जब विवेक ने एक इंटरव्यू में अनुराग के साथ अपने पुराने अनुभव शेयर किए. उन्होंने दावा किया कि अनुराग के व्यवहार की वजह से उनके साथ काम करना चुनौतीपूर्ण था. इस बयान ने न केवल अनुराग के फैंस को नाराज किया, बल्कि इंडस्ट्री में भी चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Anurag Kashyap Fires Back Vivek Agnihotri
Courtesy: social media

Anurag Kashyap Fires Back Vivek Agnihotri: बॉलीवुड में एक बार फिर दो बड़े फिल्ममेकर्स के बीच तीखी नोकझोंक सुर्खियों में है. 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फेम अनुराग कश्यप के बीच ताजा विवाद ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. विवेक ने हाल ही में दावा किया कि अनुराग कश्यप के साथ काम करना मुश्किल था, क्योंकि वह कथित तौर पर नशे में रहते थे. इस बयान पर अनुराग ने तीखा पलटवार करते हुए विवेक को 'झूठा' करार दिया है.

विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप को बताया शराबी

अनुराग ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाली और कहा- 'यह आदमी कितना झूठ बोलता है', उन्होंने विवेक के दावों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि यह सिर्फ बेकार की अफवाहें हैं. अनुराग का कहना है कि उनके और विवेक के बीच प्रोफेशनल मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इस तरह के व्यक्तिगत हमले बेबुनियाद हैं.

'कितना झूठा है ये आदमी...'

यह विवाद तब शुरू हुआ, जब विवेक ने एक इंटरव्यू में अनुराग के साथ अपने पुराने अनुभव शेयर किए. उन्होंने दावा किया कि अनुराग के व्यवहार की वजह से उनके साथ काम करना चुनौतीपूर्ण था. इस बयान ने न केवल अनुराग के फैंस को नाराज किया, बल्कि इंडस्ट्री में भी चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया.

अब भड़के फिल्ममेकर ने यूं लिया बदला!

अनुराग के जवाब ने विवाद को और हवा दी है. उनके फैंस सोशल मीडिय पर उनके समर्थन में उतर आए हैं, जबकि कुछ लोग विवेक के पक्ष में भी बोल रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड में दो दिग्गजों के बीच ऐसी तकरार देखने को मिली हो. दोनों ही निर्देशक अपनी बेबाक राय और दमदार सिनेमा के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार मामला पर्सनल हो गया है.

कहां तक जाएगी जुबानी जंग

फिलहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि यह जुबानी जंग कहां तक जाती है. क्या दोनों फिल्ममेकर्स इस विवाद को सुलझा पाएंगे या यह और तूल पकड़ेगा? बॉलीवुड के गलियारों में यह सवाल हर किसी की जुबान पर है. फैंस को उम्मीद है कि दोनों अपनी क्रिएटिव एनर्जी को सिनेमा में लगाएंगे, न कि इस तरह के विवादों में.