menu-icon
India Daily

Javed Akhtar: 'मैं अनुरोध करता हूं', जावेद अख्तर ने विराट कोहली को दे दी ये सलाह, क्या मानेंगे किंग कोहली?

Javed Akhtar: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा ने न केवल फैंस, बल्कि बॉलीवुड हस्तियों को भी हैरान कर दिया. मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने 14 मई, 2025 को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कोहली के फैसले पर निराशा जताते हुए उनसे इस पर पुनर्विचार करने की अपील की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Javed Akhtar
Courtesy: Social Media

Javed Akhtar: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा ने न केवल फैंस, बल्कि बॉलीवुड हस्तियों को भी हैरान कर दिया. मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने 14 मई, 2025 को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कोहली के फैसले पर निराशा जताते हुए उनसे इस पर पुनर्विचार करने की अपील की. अख्तर ने लिखा, 'जाहिर है कि विराट बेहतर जानते हैं, लेकिन इस महान खिलाड़ी के फैंस के रूप में मैं टेस्ट क्रिकेट से उनके समय से पहले संन्यास लेने से निराश हूं. मुझे लगता है कि उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है. मैं उनसे ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें'

12 मई, 2025 को विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहने हुए मुझे 14 साल हो गए. इस प्रारूप ने मुझे परखा, मुझे आकार दिया और जीवन भर के सबक सिखाए. सफेद कपड़ों में खेलना एक निजी अनुभव है. यह शांत परिश्रम और छोटे-छोटे पलों का मेल है जो हमेशा साथ रहते हैं. यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन सही लगता है. मैंने इसमें सब कुछ झोंक दिया और इसने मुझे अपेक्षा से कहीं ज्यादा दिया.' 

जावेद अख्तर की भावुक अपील

कोहली के संन्यास की घोषणा ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. एक फैन ने लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट विराट के बिना वही नहीं रहेगा.' दूसरे ने पूछा, 'क्यों विराट भाई?' बीसीसीआई ने भी कोहली से इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून, 2025 से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था, लेकिन कोहली ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया.  

दिल्ली रणजी कोच सरनदीप सिंह ने दावा किया कि कोहली इंग्लैंड सीरीज की तैयारी कर रहे थे और संन्यास का कोई इरादा नहीं था, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या उन्हें इसके लिए मजबूर किया गया.

क्या है कोहली के संन्यास का कारण?

हाल के सालों में कोहली का टेस्ट प्रदर्शन कुछ कमजोर रहा. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी औसत मात्र 23.75 थी, और पिछले पांच सालों में उन्होंने 37 टेस्ट में केवल तीन शतक बनाए. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई ने कोहली को सूचित किया था कि वह अब टेस्ट टीम में फिट नहीं बैठते, जिसके बाद उन्होंने संन्यास का फैसला लिया. हालांकि, कोहली ने अपनी पोस्ट में इसकी कोई चर्चा नहीं की और केवल भावनात्मक रूप से अपने टेस्ट करियर को याद किया.