menu-icon
India Daily

भारत में कोरोना का फिर से उछाल, घर पर ही मरीज करा रहे हैं इलाज; जानें क्या है कारण

भारत के विभिन्न राज्यों में COVID-19 मामलों में एक बार फिर से उछाल देखा जा रहा है. लेकिन राहत की बात यह है कि ज्यादातर मामलों में मरीजों को हल्की तकलीफ ही हो रही है और वे घर पर ही इलाज करा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्थिति का जायजा लिया गया, जिसमें ICMR और NCDC जैसे प्रमुख संस्थानों के अधिकारी भी शामिल थे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Covid cases in India
Courtesy: Pinterest

Covid cases in India: भारत के विभिन्न राज्यों में COVID-19 मामलों में एक बार फिर से उछाल देखा जा रहा है. लेकिन राहत की बात यह है कि ज्यादातर मामलों में मरीजों को हल्की तकलीफ ही हो रही है और वे घर पर ही इलाज करा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्थिति का जायजा लिया गया, जिसमें ICMR और NCDC जैसे प्रमुख संस्थानों के अधिकारी भी शामिल थे.

कई राज्यों में, खासकर केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटका में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, अधिकारी बताते हैं कि देशभर में कोविड-19 पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इसके लिए आईडीएसपी और ICMR जैसे नेटवर्क सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.

क्या है कोविड के नए वेरिएंट्स की स्थिति?

इस बार भारत में COVID-19 के नए वेरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 के कुछ मामले सामने आए हैं. हालांकि, WHO ने इन्हें चिंता का कारण नहीं माना है और इन्हें Variants Under Monitoring (VUMs) के रूप में क्लासीफाइ़ड किया है. ये वेरिएंट्स चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड मामलों के बढ़ने के लिए जिम्मेदार बताये जा रहे हैं. भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित वेरिएंट JN.1 है, जो 53% मामलों में पाया गया है, उसके बाद BA.2 और अन्य ओमिक्रॉन सबलाइनिज का अनुपात 26% और 20% है.

भारत में कोरोना की स्थिति 

हालांकि, कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, विशेषज्ञों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और मामलों की गंभीरता कम है. अधिकांश मरीज घर पर इलाज करा रहे हैं और अस्पतालों में भर्ती होने की संख्या सीमित है. दिल्ली में 23 नए मामले, आंध्र प्रदेश में 4, तेलंगाना में 1 और केरल में मई महीने में 273 मामले दर्ज किए गए हैं. इस बीच, बेंगलुरु में एक 9 महीने के बच्चे को भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है.