Usilampatti Family Accident: मदुरै जिले के कुनजम्पट्टी के पास एक दर्दनाक हिट-एंड-रन हादसे में चार परिवार के सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था. यह हादसा शनिवार को उस वक्त हुआ जब परिवार के लोग एक मंदिर दर्शन के बाद घर लौट रहे थे.
पीड़ित परिवार कुल सात सदस्यों का था, जो कंजम्पट्टी गांव के रहने वाले थे. वे उसिलमपट्टी के एक मंदिर से लौट रहे थे. जैसे ही वे बस स्टॉप पर उतरे और सड़क पार करने लगे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में पंडिसेल्वी, जोथिका, लक्ष्मी और एक एक साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के दौरान तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय राहगीरों की मदद से उन्हें तुरंत उसिलमपट्टी सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल सदस्यों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
उसिलमपट्टी पुलिस ने दुर्घटना स्थल से मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद कार चालक फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. इस मामले में जांच जारी है और पुलिस हर सम्भव कोशिश कर रही है ताकि दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
यह हादसा पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल बना गया है. स्थानीय लोग इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुःख व्यक्त कर रहे हैं और परिवार के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं.